साल में सिर्फ एक बार मिलता है मौका, यहां मिल रही खादी प्रोडक्ट्स पर 50% की छूट, कपड़े खरीदने के लिए उमड़ी भीड़
जयपुर. सर्दियों का सीजन चल रहा है और सर्दियों के सीजन में लोग सबसे ज्यादा गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी कर रहें हैं ऐसे ही लोगों के लिए हर साल खादी ग्रामोद्योग की ओर से खादी प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई जाती है जहां खादी के प्रोडक्ट्स पर विशेष रूप से लोगों को 50% तक का डिस्काउंट दिया जाता है, खादी प्रदर्शनी का यह मेला जयपुर के टोंक फाटक पर चल रहा है.. इस खादी की प्रदर्शनी में कुल 220 दुकानें हैं. जहां लोगों की खरीदारी करने के लिए जमकर भीड़ उमड़ रही हैं. राजस्थान खादी ग्रामोद्योग द्वारा साल में सिर्फ एक बार इस मेले का आयोजन करता हैं जिसमें खादी प्रोडक्ट्स पर लोगों को विशेष छूट दी जाती है.
पिछले 13 साल से जयपुर में हर साल खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खादी के शानदार कपड़े खादी से तैयार ऊनी, सूती, रेशमी और पाली के सभी कपड़े उपलब्ध है. साथ ही हाथों से तैयार किए हुए शुद्ध खाद्य पदार्थ जिनमें अचार, मसाले, नमकीन, पापड़ आयुर्वेदिक दवाइयां आदि शामिल है. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी के इंचार्ज माली राम अग्रवाल बताते हैं कि लगातार खादी के प्रोडक्ट्स के प्रति लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है लोग खादी के सामानों को खूब खरीदते हैं. अग्रवाल बताते हैं कि जब से इस प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है. तब से अब तक लगभग 2.20 लाख खादी के कपड़ों की ब्रिकी और 50 लाख की ब्रिकी ग्रामोद्योग उत्पादों की हो चुकी है, खादी ग्रामोद्योग मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां खादी के प्रांतीय उत्पादों पर 50% और पर प्रांतीय उत्पादों पर लोगों को 25% की विशेष छूट दी जा रही हैं इसलिए लोग अन्य मेलों के बजाएं खादी मेले से खरीदारी करना पसंद करते हैं.
खादी मेले में पब्लिक की एंट्री और पार्किंग बिल्कुल फ्री15 दिन से चल रहे इस खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं. मेले में खरीदारी के साथ लोग खाने पीने के व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं. खादी मेले में पब्लिक की एंट्री बिल्कुल फ्री है और पार्किंग के लिए भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं हैं. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सुबह 12 बजे से रात 8:30 तक चलती हैं. जिसमें जयपुर ही नहीं बाहरी जिलों से भी लोग खादी के सामानों को खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें खासकर छोटे व्यापारी जो गांव गांव तक खादी प्रोडक्ट्स को लेजाकर बेचते हैं.
Tags: Jaipur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:24 IST