उदयपुर के इस शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती चायदानी, खासयित जान हो जाएंगे हैरान, पीएम को करेंगे भेंट

Last Updated:April 24, 2025, 10:16 IST
Cheapest teapot The Great India: उदयपुर के रहने वाले डॉ. इक़बाल सक्का ने अपनी प्रतिभा और नवाचार से दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने मात्र 8 रूपए मूल्य के सोने में विश्व की तैयार कर एक नया इतिहास रच दिया है. ड…और पढ़ेंX
डॉक्टर इक़बाल सक्का ने बनाई
हाइलाइट्स
डॉ. इक़बाल सक्का ने बनाई ₹8 की सबसे सस्ती चायदानी.चायदानी पीएम मोदी को भेंट करेंगे.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का दावा.
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के रहने वाले विश्व रिकॉर्ड होल्डर स्वर्ण शिल्पी डॉ. इक़बाल सक्का ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और नवाचार से दुनिया को चौंका दिया है. उन्होंने मात्र ₹8 मूल्य के सोने में विश्व की सबसे सस्ती चायदानी ‘द ग्रेट इंडिया’ तैयार कर एक नया इतिहास रच दिया है. यह चायदानी ना केवल आकार में सूक्ष्म है बल्कि इसमें चायदानी के सभी पारंपरिक हिस्से तूती, हैंडल और ढक्कनभी मौजूद हैं, जिन्हें केवल माइक्रो लेंस की मदद से देखा जा सकता है.
भारतीय कौशल की मिसाल है ‘द ग्रेट इंडिया’ चायदानी
डॉ. सक्का का यह नवाचार सीधे तौर पर ब्रिटेन में बनी दुनिया की सबसे महंगी चायदानी “द ईगोइस्ट” को चुनौती देता है, जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए आंकी गई है. ‘द ईगोइस्ट’ को एन सेठिया फाउंडेशन और लंदन की न्यूबी टीज कंपनी ने मिलकर तैयार किया था. इसमें सोना, चांदी और बेशकीमती हीरे जड़े गए हैं. अब इसके ठीक विपरीत, ‘द ग्रेट इंडिया’ नामक यह सूक्ष्म चायदानी बेहद मामूली लागत में भारतीय प्रतिभा और सादगी का प्रतीक बनकर सामने आई है. डॉ. सक्का का कहना है कि यह चायदानी केवल एक कलाकृति नहीं, बल्कि भारतीय कौशल और नवाचार की मिसाल है.
पीएम मोदी को करेंगे भेंट
उन्होंने बताया कि वे इस अनूठी चायदानी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भी भेजा जा चुका है. साथ ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में ‘विश्व की सबसे सस्ती सोने की चायदानी’ के रूप में इसे दर्ज कराने का दावा भी पेश किया गया है. डॉ. सक्का का यह प्रयास न केवल भारत की कला और सूक्ष्म कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल धन नहीं, बल्कि दृष्टिकोण, समर्पण और नवाचार की आवश्यकता होती है. ‘द ग्रेट इंडिया’ चायदानी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देगी कि सीमित संसाधनों में भी असीम संभावनाएं गढ़ी जा सकती हैं.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 10:16 IST
homerajasthan
उदयपुर के इस शख्स ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती चायदानी, पीएम कों करेंगे भेंट