This person is riding a bike with children hanging on it like a bag, the video is going viral on social media

जोधपुर:- सोशल मीडिया पर आपने वैसे तो कई ऐसे अजब-गजब वीडियो देखे होंगे. मगर आपको हम एक ऐसा अजब-गजब वीडियो दिखाने वाले हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह कई सारे बच्चों को एक व्यक्ति अपनी गाड़ी पर लेकर जा रहा है. बाइक पर सवार यह व्यक्ति मस्ती मजाक में इस तरह बच्चों को टांगकर उनके जीवन को खतरे में डालकर लेकर जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह वीडियो जोधपुर के पीली टंकी रोड का बताया जा रहा है, मगर लोकल-18 इस वीडियो पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यातायात नियमों को ताक पर रखकर एक व्यक्ति इस तरह गाड़ी पर बच्चों को किसी सामान की तरह टांगकर बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है, जो स्वयं के साथ-साथ इन बच्चों की भी जान जोखिम में डाल रहा है.
बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ करता वायरल वीडियो बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. एक मोटरसाइकिल पर कई सारे बच्चे टंगे है. मोटरसाइकिल सवार पूरी मस्ती के साथ बच्चों को लेकर बिना किसी रोक-टोक के मोटरसाइकिल चला रहा है. किसी ने भी आगे बढ़कर रोकने की कोशिश तक नहीं की. उल्टा कुछ लोग वीडियो बनाकर मजे ले रहे हैं. छोटी-सी दुर्घटना के चलते बच्चों को किसी प्रकार का खतरा हो सकता है. सोशल मीडिया पर तेजी से यह वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- कमाल का यह बैंक मैनेजर! मानव सेवा का चढ़ा ऐसा जुनून, खुद की सैलरी और लोन लेकर बनवा रहा वृद्धा आश्रम
हर कोई बना रहा इस व्यक्ति का वीडियो इस वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि यह व्यक्ति वाहन को चला रहा है और बच्चे पीछे सामान की तरह टंगे हुए हैं. इस तरह बच्चों की जान को जोखिम में डालने के दौरान पास से कई वाहन भी गुजर रहे हैं, मगर कोई भी इस बाइक सवार को टोकता हुआ नजर नहीं आया. हर कोई इस व्यक्ति का वीडियो जरूर बना रहा है, मगर बच्चों की जान की परवाह कर इनको टोक नहीं रहा है.
Tags: Jodhpur News, Local18, Viral video
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 15:14 IST