इस कीटनाशक के स्प्रे से फसल में नहीं लगेगी बीमारियां और आपकी सेहत भी रहेगी चकाचक, ऐसे घर पर ही बनाएं

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 11:54 IST
किसान प्रभु राम कुमावत ने बताया कि यहां खेती जैविक तरह से होती है. इसके लिए फसलों में जीवामृत डाला जाता है. इसमें दो किलो बेसन, पांच किलो गोबर खाद, एक किलो पेड़ रेतो मिट्टी होती है. दो किलो रस्कट गुड होता है. इ…और पढ़ेंX
जीवामृत कहा जाता है. इसे कई लोग जैविक खाद भी कहा जाता है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में किसान जैविक खेती कर रहे हैं.जीवामृत से फसल अच्छी और सेहतमंद होती है.जीवामृत में बेसन, गोबर खाद, गोमूत्र आदि होते हैं.
बीकानेर. बीकानेर में इन दिनों कुछ किसान जैविक तरीके से खेती कर रहे है. इसके लिए एक स्पेशल तरह का घोल तैयार किया जाता है. इसे जीवामृत कहा जाता है. इसे कई लोग जैविक खाद भी कहा जाता है. इस जीवामृत को किसान तैयार करके फसलों पर छिड़काव कर रहे है. जिससे फसल अच्छी होती है और किसानों को अच्छी खासी कमाई होती है. हालांकि कई किसान ज्यादा और जल्दी फसल के चक्कर में फसलों पर पेस्टीसाइड का छिड़काव करते है जिससे फसल तो जल्दी होती है लेकिन यह शरीर के लिए बिल्कुल फायदेमंद नहीं होती है. इससे शरीर को काफी नुकसान भी होता है. बीकानेर के भोलासर गांव के किसान ने अपने खेत में पूरी तरह से जैविक खेती कर रहे है. जिससे उनके यहां कोई भी फसल बहुत अच्छी होती है.
किसान प्रभु राम कुमावत ने बताया कि यहां खेती जैविक तरह से होती है. इसके लिए फसलों में जीवामृत डाला जाता है. इसमें दो किलो बेसन, पांच किलो गोबर खाद, एक किलो पेड़ रेतो मिट्टी होती है. दो किलो रस्कट गुड होता है. इसके अलावा डीकंपोजर होता है. 40 लीटर गोमूत्र होता है. इसको एक साथ मिलाकर एक ड्रम में रखा जाता है. इसे करीब सात दिनों तक रखा जाता है. यह एक बीघा में एक ड्रम का उपयोग होता है. इस जीवामृत का उपयोग करने से गेहूं एकदम अच्छा होता है. इसमें किसी भी तरह का कोई जहर नहीं डाला जाता है.
वे बताते है कि पूरे खेत में रोजाना इसका छिड़काव होता है. एक बीघा में सप्ताह में एकबार इसका छिड़काव होता है. फिर रोटेशन चलता रहता है. ऐसे में यह जीवामृत से फसल अच्छी होती है और शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है. इनके खेत की फसल की डिमांड भी बहुत ज्यादा होती है. कई लोग तो पहले से इनकी फसल की बुकिंग कर लेते है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 11:54 IST
homeagriculture
इस कीटनाशक के स्प्रे से फसल में नहीं लगेगी बीमारियां, आपकी सेहत भी रहेगी चकाचक