बिना आंख वाले लोगों का सहारा बना यह फोन, विद्यार्थी बोले- बदल जाएगी उनकी तकदीर
मनमोहन सेजू/बाड़मेर: नेत्रहीन लोगों के लिए जीवन काफी मुश्किल होता है. हालांकि, टेक्नोलॉजी से कुछ चीजें आसान जरूर हुई हैं लेकिन, नेत्रहीन लोग अभी भी दुनिया के बहुत से चीजों का अनुभव लेने से वंचित हैं. हालांकि, नेत्रहीन लोगों की मदद करने और उनके जीवन को थोड़ा सरल बनाने के लिए देश भर में लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. पश्चिमी राजस्थान में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां दस नेत्रहीन लोगों को कुछ खास सॉफ्टवेयर से लैस स्मार्ट फोन दिए गए हैं जिनसे वह स्मार्टफोन के फीचर और उसकी अन्य सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे. फोन से होने वाली कोई स्किल सीखकर वह कमाई भी कर पाएंगे.
बाड़मेर जिला मुख्यालय के भगवान महावीर टाउन हॉल में श्री हेमसिंह जन कल्याण शिक्षण एवं अनुसंधान समिति, एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, द्रोणा एज्यूकेशनल वेलफेयर सोसायटी, अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक एवम श्रवण दिव्यांग जन संस्थान और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान और दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांग जन सहायता शिविर का आयोजन कर 10 नेत्रहीन लोगों को खास किस्म के सॉफ्टवेयर से लैस स्मार्ट फोन दिए गए हैं.
मोबाइल पाने वाले लाभार्थी हलीम खान बताते है कि अब उनकी तकदीर बदल जाएगी. अब तक ब्रेल लिपि से अपनी पढ़ाई कर रहे हलीम के लिए ग्रेजुएशन के बाद ऑनलाइन क्लास देखने मे यह मददगार साबित होगा. हलीम बताते है कि इस मोबाइल के जरिए उन जैसे सैकड़ो लोगों की तकदीर बदल जाएगी.
वही द्रोणा एज्यूकेशनल वेलफेयर सोसायटी के सचिव उम्मेद सिंह ईन्दा लोकल से खास बातचीत करते हुए बताते है कि यह मोबाइल उन लोगो के लिए मददगार है जोकि दिव्यांग है. बदलते डिजिटल युग मे दिव्यांगों को भी सशक्त बनाया जाना चाहिए. इस मोबाइल की कीमत तकरीबन 15 हजार रुपये है ऐसे में जरूरतमंद दिव्यांगों को यह निःशुल्क दिया गया है जिससे पढाई के साथ साथ अन्य कामों में मददगार होगा.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 19:17 IST