T20 World Cup NZ vs IRE: न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ी

हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ग्रुप-1 के टेबल में है टॉप पर
अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में फंसा पेंच
एडिलेड. न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup) शुक्रवार को तीसरी जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में (NZ vs IRE) आयरलैंड को 35 रन से हराया. कीवी टीम की यह सुपर-12 में तीसरी जीत है. इस तरह से उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ग्रुप के दूसरे मुकाबले में कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान भिड़ेंगे. यदि डिफेंडिंग चैंपियन कंगारू टीम बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाती है, तो उसकी राह बेहद मुश्किल हो सकती है. अभी इंग्लैंड और उसके दोनों के 4-4 मैच में 5-5 अंक हैं. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 185 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. कप्तान केन विलियम्सन ने 61 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 9 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के 5 मैच में 7 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट बेहद अच्छा है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंडी बालब्रिनी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 68 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 5 विकेट पर 102 रन हो गया. यानी टीम ने 5 विकेट सिर्फ 34 रन के अंतराल पर खो दिए. स्टर्लिंग ने 27 गेंद पर 37 जबकि बालब्रिनी ने 25 गेंद पर 30 रन बनाए. जॉर्ज डॉरेल ने भी 23 रन बनाए, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन ने 3 विकेट झटके. मिचेल सेंटनर, टिम साउदी और ईश सोढ़ी को 2-2 विकेट मिले.
पहली बार 100 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इससे पहले केन विलियम्सन ने 35 गेंद में 61 रन बनाए. लेकिन आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक बनाकर वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को 185 रन पर रोक दिया. विलियम्सन ने टूर्नामेंट में पहली बार सौ से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने पारी में 5 चौक और 3 छक्के लगाए. ओपनर फिन एलेन ने 18 गेंद में 32, ग्लेन फिलिप्स ने 9 गेंद में 17 और डेरिल मिचेल ने 21 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली.
19वें ओवर में ली हैट्रिक
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लिटिल ने न्यूजीलैंड की रनगति पर डेथ ओवर्स में अंकुश लगाया. उन्होंने 19वें ओवर में विलियम्सन, जिमी नीशम और मिशेल सेंटनर के विकेट लगातार 3 गेंदों पर लिए. विलियम्सन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप में कैच दे बैठे जबकि नीशाम और सेंटनर एलबीडब्ल्यू हुए. यूएई के कार्तिक मयप्पन के बाद इस वर्ल्ड कप की यह दूसरी हैट्रिक है. कार्तिक ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था.
NZ vs IRE T20I world cup Cricket Live Score: पहला पॉवरप्ले समाप्त, आयरलैंड ने बनाए 40 रन
न्यूजीलैंड की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण विलियमसन का फॉर्म में लौटना रहा. शुरुआत में संघर्ष करने के बाद उन्होंने खुलकर खेला. उन्होंने तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी को डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. 2 गेंद बाद उन्होंने उसी जगह पर दूसरा छक्का लगाया. वह 19वें ओवर में इसी तरह का शॉट फिर खेलने के प्रयास में कैच दे बैठे. न्यूजीलैंड एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी, लेकिन आयरलैंड ने आखिरी दो ओवर में 12 रन ही दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Ireland, Kane williamson, New Zealand, T20 World Cup, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 12:52 IST