Rajasthan
पर्यटकों के लिए बेस्ट है यह पिकनिक स्पॉट, एक साथ 7 झरनों का ले सकते हैं आनंद

भीलवाड़ा जिले के छोटी बिजौलिया के स्थित भड़क झरना है, जो इन दिनों मानसून की बारिश के साथ 30 फिट ऊंचाई से 7 झरने एक साथ बहते हैं. बिजौलिया में 3 दिन से रुक-रुककर हो रही मानसून की बारिश से प्रसिद्ध भड़क अपने मनोरम दृश्य के साथ बहने लगा है.