इस तस्वीर को नहीं भूलेगा देश, नेवी अफसर की पत्नी हिमांशी के ये आंसू नहीं जाएंगे बेकार, तैयार हो रहा है PM मोदी का एक्शन प्लान : country will not forget navy officer vinay narwals wife himanshi pictures pm modi action plan being prepared ccs meeting

Last Updated:April 23, 2025, 17:15 IST
Modi Government Action Plan on KashmirTerror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश गम में है. नेवी अफसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का रोना सबको भावुक कर गया. देश में गुस्से का माहौल, ऐसे मे…और पढ़ें
इंडियन नेवी ऑफिसर विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी हुई बेसुध.
हाइलाइट्स
देश पहलगाम आतंकी हमले से गमगीन है.26 शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे, माहौल गमगीन.पीएम मोदी का एक्शन प्लान तैयार हो रहा है.
Modi Government Action Plan : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गम में है. इस बीच सभी मृतकों का शव श्रीनगर से दिल्ली पहुंच गया है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक साथ 26 शवों को देखकर पूरा माहौल गमगीन हो गया. एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों के आंखों में आंसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे. स्थिति तो उस समय और गमगीन हो गई, जब सात दिन पहले शादी करने वाले विनय नरवाल की शव के साथ उनकी नई नवेली दु्ल्हन लिपटकर रोने लगीं. इस दौरान विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी चीख-चीखकर रो रही थीं. रोते हुए वह जोर-जोर से बोल रही थीं, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले. अब तक का सबसे अच्छा समय मैंने आपके साथ बिताया है. आपको हम हर पल और हर तरह से गौरवान्वित करेंगे. आपकी वजह से मैं हूं और हमें आप पर गर्व है.’
बता दें कि हरियाणा के करनाल की रहने वाली हिमानी की शादी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से 16 अप्रैल को हुई थी. दोनों हनीमून मनाने पहलगाम गए थे. लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था. पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने हिमानी का सुहाग छीन लिया. विनय नरवाल की मौत के बाद पूरा देश शोक में डूबा है. नरवाल फैमिली करनाल के सेक्टर 7 के रहने वाले थे. एक नई नवेली दुल्हन को देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है. लेकिन सवाल यह है कि जब इतने सैलानियों की संख्या पहलगाम में थी तो सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त क्यों नहीं थे?
पहलगाम हमले का देश लेगा इंतकामनई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सभी 26 लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद सभी मृतकों का शव विशेष विमान से उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है. बिहार, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात के कई सैलानी इस आंतकी हमले में शहीद हुए हैं. इधर, देश में अब इस घटना पर राजनीतिक दलों ने राजनीति शुरू कर दी है. लेकिन पीएम मोदी का एक्शन प्लान शुरू हो गया है.
कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में टूरिस्टों पर आतंकियों के कायराना हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. पीएम मोदी भारत पहुंच चुके हैं. एय़रपोर्ट पर उतरते ही वह अधिकारियों के साथ मीटिंग शुरू कर दिए. सीसीए की मीटिंग में बड़ा फैसला होने वाला है, इसका अंदाजा बुधवार को पूरे दिन दिख रहा था. वहीं, इस हमले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस हमले के बाद जहां पूरे देश का खून खौल रहा है. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने ऐसा अजीब बयान दिया है कि हर कोई सकते में आ गया है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 23, 2025, 17:15 IST
homenation
हिमांशी के ये आंसू नहीं जाएंगे बेकार, तैयार हो रहा है मोदी का बड़ा एक्शन प्लान