Rajasthan
Police Arrested 40 Men and Women By Raiding Fake Call Centers Cheating American citizens, Crime News | 40 लड़के-लड़कियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, राजस्थान में बैठकर US में करते थे कांड
जयपुरPublished: Jun 09, 2023 10:29:25 am
Cyber Crime : राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर 40 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। अमरीकी (यूएस) नागरिकों से ठगी होने पर एफबीआई की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
Cyber Crime : राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने चार थाना क्षेत्रों में फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर 40 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। अमरीकी (यूएस) नागरिकों से ठगी होने पर एफबीआई की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। आरोपी कॉल सेंटर से अमरीकी नागरिकों का डेटा लेकर उनसे ऑनलाइन ठगी कर रहे थे।