प्री-वेडिंग शूट के लिए उदयपुर की यह जगह है सबसे बेस्ट, झीलों की नगरी में हर तस्वीर बनती है खास

Last Updated:April 14, 2025, 16:38 IST
Best place for pre-wedding shoot: उदयपुर प्री-वेडिंग शूट के लिए कपल्स की पहली पसंद बनता जा रहा है. सिटी पैलेस, लेक पिछोला, सज्जनगढ़ पैलेस और सहेलियों की बाड़ी जैसी लोकेशंस रोमांटिक बैकड्रॉप प्रदान करती हैं.X
प्री वेडिंग डेस्टिनेशन
हाइलाइट्स
उदयपुर प्री-वेडिंग शूट के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन बन रहा है.सिटी पैलेस, लेक पिछोला, सज्जनगढ़ पैलेस प्रमुख लोकेशंस हैं.जग मंदिर आइलैंड पैलेस पर शूट के लिए एडवांस परमिशन जरूरी है.
उदयपुर. वेडिंग सीजन नजदीक आते ही कपल्स के बीच प्री-वेडिंग शूट का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और इस मामले में उदयपुर शहर सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. झीलों की नगरी के नाम से मशहूर यह शहर अपनी शाही विरासत, खूबसूरत झीलों और ऐतिहासिक महलों के कारण रोमांटिक बैकड्रॉप के लिए परफेक्ट माने जाने लगा है.
प्री-वेडिंग शूट के लिए लोगों की सबसे पहली पसंद है उदयपुर का सिटी पैलेस, जहां की रॉयल आर्किटेक्चर, बड़ी-बड़ी हवेलियां और झील के किनारे का व्यू तस्वीरों को बेहद खास बना देता है. वहीं, दूसरी ओर लेक पिछोला और वहां की बोटिंग लोकेशन, रोमांटिक मूड सेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. शहर से कुछ ऊंचाई पर स्थित सज्जनगढ़ पैलेस यानी मानसून पैलेस भी कपल्स को खासा आकर्षित करता है. यहां से सूर्यास्त के समय लिया गया शॉट किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता है. इसी तरह सहेलियों की बाड़ी एक ऐसा गार्डन है, जहां की हरियाली और पुराने फव्वारे पारंपरिक टच के साथ फोटोज में नई जान डाल देते हैं.
प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम परफेक्ट स्थाननेचुरल लोकेशन की चाह रखने वालों के लिए बड़ी झील (जियान सागर) एक शांत और सुरम्य विकल्प है. इस जगह की शांति और झील के किनारे का नजारा कपल्स को प्रकृति के करीब ले जाता है. इसके अलावा झील के बीच स्थित जग मंदिर आइलैंड पैलेस एक शाही प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम परफेक्ट स्पॉट है.हालांकि, यहां शूट के लिए एडवांस परमिशन जरूरी होती है. ऐतिहासिक और यूनिक बैकग्राउंड पसंद करने वालों के लिए आहड़ की छतरियां भी एक नया ट्रेंड बन रही हैं, जहां की प्राचीन वास्तुकला तस्वीरों को एक अलग ही लुक देती है. फोटोग्राफर्स की मानें तो उदयपुर न केवल भारतीय कपल्स, बल्कि विदेशी कपल्स के लिए भी हॉट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. हर लोकेशन पर एक खास कहानी बसती है, जो कपल्स की जिंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हों को और भी यादगार बना देती है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 16:38 IST
homelifestyle
Udaipur Best Place: प्री-वेडिंग शूट के लिए यह जगह है सबसे बेस्ट