Rajasthan

घर, ऑफिस और दुकान की शोभा बढ़ाता है यह पौधा, इस तरह से करें देखभाल, नहीं तो हो जाएगा बेजान-This plant enhances the beauty of home, office and shop, take care like this, otherwise it will become lifeless

सीकर. मनी प्लांट वह छोटा और सुंदर पौधा है जो दुकान, ऑफिस और घर की शोभा बढ़ाता है. इस पौधे को मौसम खास प्रभावित नहीं करता. यह पौधा साल के बारह महीने हराभरा रहता है. चाहे कड़ाके की सर्दी हो या झुलसा देने वाली गर्मी. गलन पैदा कर देने वाला बरसात का दिन भी इस पौधे की हरियाली में कमी नहीं ला पाता, इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. अपनी हरियाली से यह हर वक्त माहौल को प्राकृतिक स्पर्श दिए रखता है. यही कारण है कि इस पौधे को जब भी देखा जाए तभी आंखों को प्राकृतिक सुकून मिलता है.

यह प्लांट जितना दिखने में खूबसूरत लगता है, उतना ही इसे उगाना भी सहज है. हमें इसके लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है और न ही अतिरिक्त देखरेख की आवश्यकता है. मनीप्लांट की एक बड़ी खूबी यह है कि इसे मिट्टी एवं पानी दोनों में विकसित किया जा सकता है. यह दोनों स्थितियों में आसानी से विकसित हो जाता है. यही नहीं गमले, बोतल वगैरह के अलावा इसे जमीन पर भी उगाया जा सकता है. छाया हो या धूप, घर के अंदर हो या बाहर, अंधेरे में हो या उजाले में, मनीप्लांट हर जगह अपने विकास का रास्ता खुद-ब-खुद तय कर लेता है. यह पौधा कम छायादार एवं हवादार जगह पर जल्दी एवं ज्यादा बेहतर गुणवत्ता के साथ विकसित होता है.

इन बातों का रखें ध्यानसूखी पत्तियों एवं कमजोर पड़ने वाली शाखाओं को समय-समय पर पौधे से अलग करते रहें. अगर पौधा गमले में लगाया है तो नियमित रूप से पानी दें. पानी भरे बर्तन में पौधा लगाया गया है तो तीन-चार दिन के अंतराल से पानी बदलते रहें. इससे पौधे को आवश्यक पोषक तत्वों की खुराक मिलती रहेगी.

गमले में लगाए गए पौधे में हर दो-तीन माह के बाद खाद देना जरूरी होता है. इसके अलावा लगभग तीन साल बाद गमले की मिट्टी भी बदल देनी चाहिए. अगर पौधा खुले स्थान पर उगाया गया है तो बौछार के रूप में पानी देना फायदेमंद रहता है. इससे पत्तियों के ऊपर से धूल-मिट्टी साफ हो जाती है और पौधे की गुणवत्ता में सुधार होता है.

अगर आप मनी प्लांट को पानी में डालकर उसे घर के किसी कोने में रखना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं. बस जितनी बार भी मनी प्लांट का पानी चेंज करें उसमें एक गोली एस्प्रिन डाल दें. अगर बर्तन छोटा है तो आधी गोली का इस्तेमाल करें. इसका पानी भी आप 15-20 दिनों के बाद ही चेंज करें. हमेशा मनी प्लांट को उगाने के लिए साफकांच की बोतल चुनें प्लास्टिक की बोतल इसे नुकसान पहुंचा सकती है. हमेशा मनी प्लांट के लिए साफ पानी चुनना चाहिए. अगर आप मनी प्लांट को पानी में उगा रही हैं तो उसके लिए फर्टिलाइजर के तौर पर ज्यादा कुछ ना डालें.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news

FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 23:24 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj