खेत-खलिहान में उगता है ये पौधा, बेकार समझकर ना फेंके, जड़ से फूल तक में भरे हैं औषणीय गुण

X

खेत-खलिहान में उगता है ये पौधा, बेकार समझकर ना फेंके, कई रोगों में रामबाण
Benefits of the Agnishika Plant: अक्सर घरों और खेतों के आसपास उगने वाले अनचाहे पौधे बेकार नहीं होते, बल्कि कई बार औषधि का काम करते है. ऐसा ही पौधा है अग्निशिखा जिसे फायर लिली या फ्लेम लिली कहा जाता है. वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडेय के मुताबिक अग्निशिखा औषधीय गुणों से भरपूर है और सूजन, त्वचा रोग, घाव भरने तथा सांप और बिच्छू के काटने में लाभ पहुंचाती है. इसका वैज्ञानिक नाम Gloriosa superba है. उपयोग के लिए इसके कंद को पीसकर लेप बनाया जाता है और प्रभावित स्थान पर लगाया जाता है, जिससे दर्द और विष के प्रभाव में कमी आती है. ध्यान रहे कि यह पौधा जहरीला होता है. इसलिए बिना डॉक्टर या आयुर्वेदाचार्य की सलाह के इसका उपयोग न करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
खेत-खलिहान में उगता है ये पौधा, बेकार समझकर ना फेंके, कई रोगों में रामबाण



