गरीबों का मेडिकल स्टोर है ये पौधा, पूरे साल मिलता है, छोटी-बड़ी बीमारियों का काल, पहचान लें, फायदे में रहेंगे

Last Updated:March 24, 2025, 14:34 IST
Health Tips: घास की तरह दिखने वाले दूधिया पौधे को आयुर्वेद में बेहद खास बताया गया है. यह पौधा कई बीमारियों का काल है. इस वजह से इसे गरीबों का मेडिकल स्टोर भी कहा जाता है. बोकारो के आयुर्वेदाचार्य से जानिए इसके …और पढ़ेंX
दूधी पौधे कि तस्वीर
हाइलाइट्स
दूधी का पौधा कई बीमारियों का इलाजबालों, खांसी, अस्थमा और पेट के लिए फायदेमंददूधी का पौधा पूरे देश में आसानी से पाया जाता है
Health Benefits: प्रकृति में एक से बढ़कर एक गुणकारी पौधे हैं. इनमें से एक दूधी का पौधा है, जो दिखने में हूबहू घास की तरह होता है. लेकिन, यह साधारण सा दिखने वाला पौधा औषधि असाधारण गुणों से भरपूर है. यह पौधा बालों की समस्या से लेकर पेट की समस्या को दूर करने में कारगर है. बोकारो की वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक (पतंजलि और शुद्ध आयुर्वेद में 16 वर्षों से अधिक अनुभव) ने लोकल 18 से दूधी घास के पौधे से जुड़ी जानकारी साझा की.
डॉक्टर ने बताया, दूधी घास का पौधा पूरे देश कहीं भी आसानी से पाया जाता है. बस इसकी पहचान होनी चाहिए. इसकी पहचान करना बहुत ही आसान है. क्योंकि, दूधी पौधे के बीच में छोटे-छोटे बीज होते हैं, जो इसे बाकी पौधों से अलग बनाते हैं. इसके असाधारण गुण और उपलब्धता के कारण इसे गरीबों का मेडिकल स्टोर भी कहा जाता है. हालांकि, लोगों के इसके बारे में पता नहीं होता, इसलिए इसे घास समझकर बहुत लोग उखाड़ कर फेंक देते हैं.
बालों के लिए फायदेमंद दूधी का पौधा बालों के लिए काफी फायदेमंद है. यह सफेद बाल और बालों के झड़ने में लाभदायक माना गया है. वहीं, गंजेपन से परेशान लोगों के लिए दूधी के पत्तों और कनेर के पत्तों का रस मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत होते हैं.
खांसी और अस्थमा के लिए कारगर दूधी का पौधा खांसी और अस्थमा के लिए कारगर औषधि है. इसमें खासतौर पर विशेष गुण मौजूद हैं, जो खांसी को दूर करने और सांस नली की सूजन कम करता है. ऐसी समस्या होने पर रोजाना दूधी के पत्तों का पाउडर बनाकर उसे गर्म पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर सेवन करने से सांस से संबंधित समस्याएं कम होती हैं.
दाद-खुजली से राहत दूधी के पौधे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण दाद खाज खुजली को खत्म करने में मदद करते हैं ऐसे में दूधी के पौधे का दूध निकाल कर प्रभावित स्थान पर लगाने से खुजली और दाद की समस्या कम होती है.
पेट के कीड़ेवहीं, कई बच्चों में पेट में कीड़े होने की भी समस्या होती है, जिससे पेट संबंधित बीमारी होने का डर होता है. ऐसे में दूधी के पौधे के पत्तों का पाउडर बनाकर मिश्री और सौंफ के साथ मिलकर रात में सेवन करने से पेट में कीड़े की समस्या दूर होती है. पेट साफ और निरोगी रहता है.
रक्तस्राव के बचाव में सहायक दूधी के पौधे में रक्तस्राव अल्सरेटिव कोलाइटिस जैसी समस्या को दूर करने में कारगर औषधि मानी जाती है. ऐसे में रोजाना 3 ग्राम दूधी के पत्तों का पाउडर बनाकर खाली पेट सेवन करने से रक्तस्राव की समस्या दूर होती है.
Location :
Bokaro,Jharkhand
First Published :
March 24, 2025, 14:34 IST
homelifestyle
गरीबों का मेडिकल स्टोर है ये पौधा, छोटी-बड़ी बीमारियों का काल, पहचान लें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.