आयुर्वेद में रामबाण है ये पौधा, वात, पित्त, त्वचा के लिए बेहद कारगर; इसमें छिपा है कई बीमारियों का राज
रायपुरः भारत में सदियों पुरानी परंपरा में से एक परंपरा आयुर्वेद चिकित्सा का है. दरअसल भारत में प्राचीन काल से आयुर्वेद का बोल बाला है. औषधीय पौधों की सहायता से आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में हर इलाज संभव है. इसी कड़ी में आज हम आपको पचौली के पौधे के बारे में बताने वाले. पचौली का पौधा केवल सुगंधित तेल के लिए नहीं बल्कि आयुर्वेद चिकित्सा में वात, पित्त, त्वचा विकार, सामान्य सर्दी, वैरिकाज़ नस, चिंता, यौन कमजोरी, सूजन, अपच, गठिया, गठिया, खांसी और भूख न लगना जैसी समस्याओं के इलाज के लिए बेहद कारगर है.
राजधानी रायपुर स्थित श्री नारायण प्रसाद अवस्थी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि पचौली का आयुर्वेद चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका है. इससे न केवल सुगंधित तेल प्राप्त किया जाता है बल्कि वात, पित्त, त्वचा विकार, सामान्य सर्दी, वैरिकाज नस, चिंता, यौन कमजोरी, सूजन, अपच, गठिया, गठिया, खांसी और भूख न लगना जैसी समस्याओं के इलाज के लिए भी प्रयोग किया जाता है. इसके पत्ते और तेल उपयोगी होते हैं. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं अन्य राज्यों के अलावा विदेशों में भी पचौली के पौधे का डिमांड है. इसी वजह से छत्तीसगढ़ में भी कुछ किसानों के द्वारा पचौली की खेती की जा रही है.
पचौली की खेती की जाती हैइंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के औषधीय,सगंध पौध एवं अकाष्ठीय वनोपज उत्कृष्ठता केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पीके जोशी ने बताया कि पचौली एक ऐसा पौधा है. जहां पर छायादार जगह या पेड़ के नीचे जगहों पर इसकी खेती की जा सकती है. वैसे छत्तीसगढ़ में ऐसे कम जगह है. जहां पचौली की खेती की जाती है. लेकिन देश के साउथ इलाके में बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जा रही है. आंध्रा में पचौली की खेती आम पेड़ के नीचे कर रहे हैं. पचौली के पत्तियों से तेल निकाला जाता है. तेल का उपयोग सुगंधित उद्योगों में की जाती है. विशेष रूप से पान मसाला में इसकी सुंगध महसूस की जा सकती है. बहुत सारे उद्योग हैं. जहां पचौली के इस्तेमाल से उत्पाद तैयार किए जाते हैं. पचौली की डिमांड भी बहुत है.
Tags: Eat healthy, Health, Health benefit, Local18
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 21:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.