Rajasthan
बिच्छू जैसा डंक मारती है यह पौधा, इन बीमारियों का है रामबाण दवा

Bicchu Buti Sevan Ke Fayde: प्रकृति में ऐसे अनेकों पेड़ पौधे पाए जाते हैं, उन्हीं में एक औषधीय गुणों से भरपू बिच्छू बूटी का पौधा है.इसको मिलाकर नियमित चाय पीने से शरीर का डिटॉक्सीफिकेशन होता है.यह अस्थमा के साथ शुगर लेवल को भी कंट्रोल रखता है. इसके बीज और अर्क के इस्तेमाल से शरीर में सेरोटोनिन बढ़ता है, जिससे ऊर्जा मिलती है. कटीले पत्तों का दरदरा लेप बनाकर लगाने से जोड़ों के दर्द में कमी होती है.