बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का दबदबा! ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, 28 दिन में की धांसू कमाई

Last Updated:March 14, 2025, 15:09 IST
Chhaava box office collection: फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल कायम है. विक्की कौशल के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ने 28 दिनों में जबरदस्त कमाई कर ली है और अब ये शाहरुख खान की ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ने के कर…और पढ़ें
‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी.
हाइलाइट्स
‘छावा’ ने 28 दिनों में 539.5 करोड़ रुपये कमाए.’पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ‘छावा’.विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है.
नई दिल्ली: ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं. फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है. यह ट्रेंड गुरुवार (13 मार्च) को भी जारी रहा, जब फिल्म ने 4 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. अब, यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर बढ़ रही है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया था.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इंडियनएक्सप्रेस ने सैकनिल्क के हवाले से बताया, फिल्म ‘छावा’ ने 28वें दिन यानी गुरुवार 13 मार्च को 4.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ फिल्म की घरेलू कमाई 539.5 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, बुधवार के मुकाबले कमाई में थोड़ी गिरावट आई है. बुधवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ रुपये कमाए थे. अगर ‘छावा’ इसी रफ्तार से कमाई करती रही तो जल्द ही ये ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे.
दुनियाभर में ‘छावा’ का जलवाछावा ने गुरुवार 13 मार्च को भारत में 4.5 करोड़ रुपये की नेट कलेक्शन दर्ज की, जिससे इसकी घरेलू कुल कमाई 539.5 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, यह बुधवार 12 मार्च की कमाई 4.8 करोड़ रुपये की तुलना में 6.25 प्रतिशत की गिरावट को भी दिखाता है. जबकि हिंदी वर्जन ने गुरुवार के कुल आंकड़े में 3.75 करोड़ रुपये का योगदान दिया, तेलुगु वर्जन ने 75 लाख रुपये जोड़े. इसके साथ, फिल्म का ग्लोबल ग्रॉस कलेक्शन 731 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
‘छावा’ तोड़ सकती है ‘एनिमल’ का रिकॉर्डछावा अगर इसी रफ्तार से कमाई करती रही, तो वीकेंड में इसकी घरेलू कमाई 550 करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगी. नतीजतन, फिल्म को घरेलू नेट कलेक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में नौवां स्थान हासिल हो जाएगा. ‘पठान’ को पीछे छोड़ छोड़ने के बाद अगर ‘छावा’ अपना मोमेंटम बनाए रखती है, तो यह रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना-स्टारर ‘एनिमल’ पछाड़कर आठवें स्थान पर आ जाएगी, जिसने 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे.
First Published :
March 14, 2025, 15:09 IST
homeentertainment
बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का दबदबा! ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब