बेहद गुणकारी है ये पौधा, घर में लगा लीजिए कई गंभीर बीमारियों में मिलेगी राहत – Uttar Pradesh News

Last Updated:October 17, 2025, 20:16 IST
Benefits of the Maulshree Plant:‘सकुच सलज खिलती शेफाली, अलस मौलश्री डाली-डाली… कवियित्री महादेवी वर्मा की कविता की ये पंक्तियां छोटे-छोटे सफेद फूलों वाले मौलश्री के पौधे की खूबसूरती को बयां करती हैं. इसके चमकीले हरे पत्ते और खुशबू देते फूल मन को मोह लेते हैं. मौलश्री का पौधा दिखने में जितना ‘हसीन’ है, उतना ही कुछ बीमारियों का परम दुश्मन भी! आयुर्वेद इसे सर्वगुण संपन्न औषधि बताता है.
मौलश्री एक ऐसा पेड़ है जो अपनी सुंदरता और खुशबूदार फलों के लिए प्रसिद्ध तो है ही बल्कि इसके फल, पत्ते, छाल और जड़ भी अनेक औषधि गुण से भरपूर है. आयुर्वेद में इस पेड़ को एक उत्तम औषधि के रूप में माना जाता है. इस पेड़ अनेकों फायदे हैं यदि इस पेड़ को घर लगा लिए तो यह कई बीमारियों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. साथ ही इस पेड़ से अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है.
मौलश्री एक सदाबहार वृक्ष है, जो करीब 10 से 20 मीटर तक ऊंचा होता है. इसके पत्ते गहरे हरे, चिकने और चमकदार होते है. गर्मी के समय मे इस पर सफेद से हल्के पीले रंग के छोटे-छोटे फूल खिलते हैं. जिससे अत्यंत मनमोहक सुगंध आती है. इसका फल गोलाकार और पकने पर भूरा या नारंगी होता है. जिसका स्वाद मीठा और हल्का कसैला होता है. यह पेड़ पूरे भारत में खास कर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है. इसे धार्मिक दृष्टि से शुभ माना गया है.
मौलश्री की छाल में कसैले गुण पाए जाते हैं, जो दांतो और मसूड़ों की सूजन को दूर करता है. इसका कड़ा बनाकर पीने से कुल्ली करने से दांतों का दर्द और मुंह की दुर्गंध खत्म हो जाती है. इस पेड़ के छाल का प्रयोग आयुर्वेद में दंत मंजन बनाने में भी किया जाता है. ऐसे में यह पेड़ आप के बिजनेस के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यदि इस पेड़ को लगा लिया तो इसके कई फायदे आप को मिल सकते है.
मौलश्री के फूल और फल का सेवन कफ, सर्दी और खांसी जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह श्वसन तंत्र को मजबूत बनाता है और सांस लेने में होने वाली दिक्कत को कम करता है. इसकी पत्तियों और छाल का लेप त्वचा पर लगाने से फोड़े, फुंसी और खुजली जैसी समस्याएं दूर होती है. इसके फल में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा को संक्रमण से बचाता है. इस पेड़ के पत्ती से लगाए फल और छाल तक का सब काफी फायदेमंद है.
इस पेड़ के पके फल खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है, यह कब्ज को दूर करने में भी मदद करता है और पेट की गैस या जलन जैसी समस्याओं को कम करता है. इसके फल और छाल का काढ़ा शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकालता है. यह खून को शुद्ध करने और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है. मौलश्री का फल छोटा होता है पौष्टिक होता है. जिसमें विटामिन C कैल्शियम फास्फोरस और फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है.
मौलश्री श्री का फल मीठा और शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है और थकान को दूर करता है. इसके फल के सेवन से पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्याएं दूर होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को ग्लोइंग और स्वास्थ्य बनाए रखता है. फल की रस में शहद मिलाकर पीने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है. ऐसे में यदि इस पेड़ को लगा लिए तो कई प्रकार के आपको फायदे मिल सकते है.
मौलश्री पेड़ सिर्फ औषधिय ही नहीं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान देता है. यह हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को अवशेषित कर आक्सीजन प्रदान करता है. तथा इसके गहरे हरे पत्ते वातावरण की धूल को रोकते हैं और वायु शुद्ध करते हैं गर्मी में या छाया और ठंडक देता है. जिससे तापमान नियंत्रित रहता है. यह लकड़ी के रूप में काफी उपयोगी है. इसकी लकड़ी मजबूत और टिकाऊ होती है. जिसे फर्नीचर, दरवाजे और सजावटी सामान बनाए जाते हैं. साथ ही इसके फल फूल और औषधि उद्योग में काम आता है. जिससे किसानों की अच्छी आमदनी हो सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 20:16 IST
homelifestyle
बेहद गुणकारी है ये पौधा, घर में लगा लीजिए कई गंभीर बीमारियों में मिलेगी राहत