T20 WC 2022: बाबर आजम ने सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद आलोचकों को दिखाया आइना, ट्विटर पर किया पोस्ट

हाइलाइट्स
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से दी मात.
9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैड के बीच होगा सेमीफाइनल.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी को पहले चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को पटखनी दी. शुरुआती मुकाबलों के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम के कई खिलाड़ियों की जमकर आलोचना हुई. लेकिन पाकिस्तान ने पिछले तीन मुकाबलों में जबरदस्त वापसी कर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट काट लिया है.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद बाबर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दो मैचों में हार के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की बात कही जा रही थी. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद कप्तान ने ट्विटर पर आत्मविश्वास से भरा पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी टीम की फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘कभी मत कहो, कभी नहीं! हम सभी को अपनी प्रार्थनाओं में रखें.’
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की शानदार जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के सामने 128 रनों का टारगेट रख दिया. एक मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 11 गेंद रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान के स्पीडस्टार शाहीन अफरीदी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया. अफरीदी ने बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
नजमुल हुसैन ने शाकिब अल हसन के विकेट को किया नजरअंदाज…बोले- उसका प्रभाव टीम पर……
बाबर आजम की फॉर्म टीम के लिए बड़ी समस्या
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. वर्ल्ड कप के एक भी मुकाबले में बाबर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. पाकिस्तान की टीम 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगी. अब देखना दिलचस्प होगा इस महत्वपूर्ण मैच में बाबर बड़ा स्कोर करने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs Bangladesh, T20 World Cup 2022
FIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 21:57 IST