अब अपने घर का सपना होगा जल्द पूरा, जयपुर में जल्द लॉन्च होंगी 8 नई आवासीय योजनाएं, कैसे करें आवेदन

Last Updated:February 28, 2025, 15:53 IST
जयपुर विकास प्राधिकरण मार्च महीने में 1200 प्लॉट की 4 स्कीम जल्द ही लांच करने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में 4 सालों के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने 3 योजनाएं लांच कर आवेदन के लिए लॉटरी निकाली थी…और पढ़ेंX
जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर में 8 आवासीय योजनाएं लांच करेगा.
हाइलाइट्स
जयपुर में 8 नई आवासीय योजनाएं जल्द लांच होंगी.मार्च में 1200 प्लॉट की 4 स्कीम लांच होंगी.आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.
जयपुर:- जयपुर में अपने घर का सपना देखने वाले लोगों के लिए जल्द ही जयपुर में 8 नई आवासीय योजनाएं जल्द ही लांच होने वाली है. हाल ही में राजस्थान के बजट में जयपुर में नई आवासीय योजनाएं लांच करने की घोषणा भी की गई, जिसके बाद जयपुर में सरकार ने नई घोषणाओं की कवायद शुरू कर दी है. जयपुर विकास प्राधिकरण मार्च महीने में 1200 प्लॉट की 4 स्कीम जल्द ही लांच करने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में 4 सालों के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने 3 योजनाएं लांच कर आवेदन के लिए लॉटरी निकाली थी, जिसके बाद लोगों को प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं.
आवासीय योजना के साथ जयपुर विकास प्राधिकरण 3 वेयर हाउस स्कीम लाने की भी तैयारी कर रहा है. आपको बता दें कि प्लॉट और वेयर हाउस स्कीम के आवंटन लॉटरी के माध्यम से ही किए जाएंगे, स्कीम लांच होते ही लोगों से आवेदन मांगे जाएंगे. महीने भर से भी अधिक समय तक लोग इन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी और फिर आवेदकों को प्लॉट और वेयर हाउस दिए जाएंगे.
जल्द लांच होगी ये आवासीय योजनाएं आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नई आवासीय योजनाओं में जयपुर के पास अलग-अलग इलाकों में इन्हें लांच किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पहली रेजिडेंशियल योजना सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है. इसके अलावा दूसरी योजना चाकसू कस्बे की 200 फीट सड़क पर टोंक रोड के पास रहेंगी.
वहीं तीसरी योजना बस्सी के खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर यह योजना प्रस्तावित है और चौथी योजना निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में प्रस्तावित है. इन 4 योजनाओं के अलावा बाकी चार रेजिडेंशियल योजना अजमेर रोड पर जयरामपुरा, कालवाड़ रोड पर रोजड़ा, आमेर के राजावास और आगरा रोड पर बगराना में लॉन्च की जाएगी. ऐसे ही लगातार एक के बाद एक 8 आवासीय योजनाएं लांच होगी.
आवासीय योजना में इस प्रकार होंगे आवंटन आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लांच की जाने वाली आवासीय योजना में जेडीए के जोन-12 में नई आवासीय योजना प्रस्तावित है. इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 95 प्लॉट और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 88 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं. बाकी 174 प्लॉट सामान्य कैटेगरी के रहेंगे, सभी आवासीय योजनाओं के लिए JDA की परियोजना कार्य समिति इस योजना को हरी झंडी दे चुकी है. ऐसे में अब जेडीए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी राजस्थान में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेगा, जिसके बाद स्कीम लोगों के लिए लांच की जाएगी.
आपको बता दें कि इन सभी योजनाओं में ग्रुप हाउसिंग, फ्लैट्स, रिसोर्ट, कॉमर्शियल और रिटेल कॉमर्शियल के लिए प्लॉट आरक्षित किए जाएंगे. साथ ही योजना की भूमि में से जोनल प्लान की 100 फीट और 160 फीट चौड़ी सड़क तैयार होगी. साथ ही योजना के अंतर्गत 1.25 हेक्टेयर जमीन स्कूल और खेल के मैदान के लिए रिजर्व रखी है. आपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में लांच की गई योजनाओं में अलग-अलग कैटेगरी और आय के हिसाब से योजना में आवेदन मांगे गए थे. इनमें EWS, LIG, MIG, HIG कैटिगरियों में अलग-अलग आय वर्ग के लोगों से आवेदन मांगे गए थे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 28, 2025, 15:53 IST
homerajasthan
जयपुर में लांच होगी नई 8 आवासीय योजनाएं, इस महीने से शुरू होंगे आवेदन