सीएम भजनलाल की बड़ी चेतावनी, अभी नकलची पकड़े गए हैं, अब नकल कराने का ठेका लेने वालों का नंबर है

दौलत पारीक.
टोंक. राजस्थान के बहुचर्चित पेपर लीक केस को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने टोंक में बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने टोंक जिले में कहा कि अभी तो नकल करने वालो को गिरफ्तार किया गया है. अब उन लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा जिन्होंने नकल करवाने का ठेका लिया था. वह चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों नहीं हो लेकिन उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि अब तक 85 नकलची पकड़े जा चुके हैं.
सीएम शर्मा ने यह बयान शनिवार को टोंक जिले के देवली में बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनते ही पेपर लीक केस की जांच के लिए स्पेशल इंस्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठन किया जाएगा. सरकार आते ही इस वादे को पूरा किया गया. भजनलाल ने कहा कि पेपर लीक नकल माफिया युवाओं की आंखों में आसूं लाए थे. युवाओं के सपनों को बर्बाद किया. हमने एसआईटी गठित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की. अब तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
दिलावर बोले केजरीवाल भी ऐसे ही कहते थे
वहीं रोड शो में शामिल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के गिरेबां में हाथ डालने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा प्रहार किया. दिलावर ने कहा कि ऐसे ही केजरीवाल कहते थे. मुझे गिरफ्तार करके बताएं. आज जेल में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत और डोटासरा केजरीवाल से वहीं मिलेंगे.
दिलावर ने कहा ये सब शिकंजे में आने वाले हैं
दिलावर ने भी पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि अभी तब तो पेपर लीक में जो सीधे तौर पर शामिल हैं उनको पकड़ा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर की रखवाली राजीव गांधी स्टडी सर्कल को दी गई थी. वो कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. उन्होंने स्ट्रॉंग रूम का ताला खोलकर पेपर्स को बेचा है. ये सब डोटासरा और गहलोत की शह पर किया था. दिलावर ने कहा कि ईडी उसी ओर बढ़ रही है. थोड़े दिनों का इंतजार करो ये सब शिकंजे में आने वाले हैं.
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 7, 2024, 08:18 IST