Entertainment
तेरे सिर पर सीताराम… नसीब बदल देगा ये राम भजन! जिसने भी सुना भक्ति में खो गया

ये सच है कि, मन को सुकून देने के लिए कुछ भजन सुने जा सकते हैं. इन भजनों के जरिए प्रभु के चरणों में डूब कर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. अगर आप भी अपने मन हो हल्का करना चाहते हैं तो यह हनुमान जी का भजन सुन सकते हैं. इस भजन के बोल हैं- तेरे सिर पर सीताराम… सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है. तो आइए सुनते हैं यह प्यारा भजन.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
तेरे सिर पर सीताराम.. नसीब बदल देगा ये राम भजन! जिसने भी सुना भक्ति में खो गया



