This Ram Navami in Rajasthan jeweled crown adorn Ramlala

Last Updated:April 04, 2025, 19:40 IST
पाली में इस बार राम नवमी पर भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा को रत्नजड़ित मुकुट पहनाया जाएगा. चार ज्वैलर्स ने मिलकर 9 दिन में इसे बनाया है. आइए इसकी खासियत के बारे में जानते हैं.
रत्नजड़ित मुकुट
हाइलाइट्स
राम नवमी पर रामलला को रत्नजड़ित मुकुट पहनाया जाएगा.चार ज्वेलर्स ने 9 दिन में मुकुट बनाया.शोभायात्रा 6 अप्रैल को पाली में होगी.
पाली:- राम नवमी का पर्व वैसे तो पाली में हर साल काफी खास रहता है. मगर इस बार यह पर्व इसलिए भी खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार भगवान श्रीराम लला की प्रतिमा पर रत्नजड़ित मुकुट पहनाया जाएगा, जो काफी आकर्षण का केन्द्र रहने वाला है. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान यह मुकुट पहनाया जाएगा, जिसको एक नहीं, दो नहीं, बल्कि चार-चार ज्वेलर्स ने मिलकर बनाया है.
इसको बनाने में 9 दिन का समय भी लगा है, जिसके चलते यह मुकुट इस बार पूरे राजस्थान में काफी खास और चर्चाओं में बना हुआ है. हिंदू महोत्सव समिति व विश्व हिंदू परिषद की देख-रेख में 6 अप्रैल को यह आयोजन होगा, जिसमें प्रभु श्रीरामलला को यह मुकुट पहनाया जाएगा.
9 दिन में चार ज्वैलर्स ने मिलकर बनाया यह मुकुट 6 अप्रैल को शहर में निकाली जाने वाली रामनवमी शोभायात्रा में भगवान श्रीराम की प्रतिमा को रत्नजड़ित चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा. चार ज्वैलर ने मिलकर 9 दिन में इस मुकुट को बनाया है, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है. हिन्दू महोत्सव समिति व विश्व हिन्दू परिषद के देखरेख में 6 अप्रैल को पाली में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. रामनवमी शोभायात्रा में इस बार प्रभु श्री रामलला को रत्न जड़ित ताज मुकुट पहनाया जाएगा.
211 ग्राम चांदी के साथ इन खास नगीनों से बना है मुकुट जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन की मानें, तो रत्न जड़ित मुकुट में 211 ग्राम चांदी और 3350 छोटे नगीने व 2 बड़े सिगनेटिक नगीने लगाए गए हैं. साथ ही मुकुट को तैयार करने में 9 दिन का समय लगा है. मुकुट में सहयोग करने वाले मुकुट डिजाइन करने में श्रीकांत सोनी, निशांत सोनी, मुकुट में नगीने फिटिंग में गौरव सोनी, मुकेश सोनी व चांदी के सहयोगकर्ता आनंद स्वरूप गुप्ता, मनोहर, मांगीलाल जांगिड़ का प्रभुश्री राम के मुकुट में सहयोग रहा.
यह रहेगा मुख्य कार्यक्रम साथ ही रामोत्सव कार्यक्रम के तहत श्रीराम दरबार अभिषेक व शृंगार कार्यक्रम 3 अप्रैल को 6 बजे वेंकटेश मार्ग स्थित लक्ष्मी मंडप शृंगार व अभिषेक कार्यक्रम किया जाएगा. रामनवमी पर शोभायात्रा 6 अप्रैल रविवार की सुबह 9 बजे रघुनाथ मंदिर से रवाना होगी, जो शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए वापस रघुनाथ मंदिर आएगी.
First Published :
April 04, 2025, 19:40 IST
homerajasthan
पाली में इस बार का रामनवमी होगा खास, रामलला पहनेंगे ये रत्नजड़ित मुकुट