राजस्थान के इस रिजर्वेशन काउंटर पर लटका महीने भर से ताला, रोजाना बिना टिकट लौट रहे यात्री-This reservation counter of Rajasthan has been locked for a month, passengers returning without tickets every day

करौली. राजस्थान के करौली में जिला मुख्यालय पर बने रेलवे के एकमात्र टिकट काउंटर पर बीते 30 दिनों से ताला लटका हुआ है. इतने लंबे समय से टिकट बुकिंग की इस विंडो पर ताला लगने की वजह जानकर भी आपको हैरानी भी होगी. करौली जिले में हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के अलावा जिला मुख्यालय पर यहीं एकमात्र रेलवे की रिजर्वेशन विंडो है. इस टिकट विंडो से लोग बड़ी संख्या में ट्रेन के जरिए बड़े शहरों में जाने के लिए टिकट बुक करवाते हैं.
सामान्य और सीजन के दिनों में तो इस विंडो पर टिकट लेने वालों की हमेशा लंबी लाइन लगी रहती है. अर्जेंट यानी तत्काल में टिकट लेने के लिए तो जिला मुख्यालय पर बनी इस रिजर्वेशन विंडो पर सुबह 4:00 बजे से ही लोगों की लाइन लगा शुरू हो जाती है. लेकिन, 3 अगस्त से इस विंडो पर इंटरनेट कनेक्टिविटी की BSNL लाइन में खामियों के चलते इस विंडो पर वर्किंग टाइम में भी ताला लगा हुआ नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार अगस्त महीने की शुरूआत से लेकर अब तक इस विंडो पर इंटरनेट की लाइन में टेक्निकल इशू के चलते आज तक एक भी टिकट नहीं बन पाया है. विंडो पर इंटरनेट की कनेक्टिविटी सुचारू नहीं होने के चलते, रिजर्वेशन इंचार्ज सिस्टम पर काम करते हुए तो नजर आ रहे हैं लेकिन, यात्रियों के लिए टिकट नहीं बना पा रहें है.
जिला मुख्यालय पर एकमात्र टिकट विंडोविंडो पर टिकट लेने के कई दिनों से चक्कर काट रहे एडवोकेट नेमीचंद गुप्ता ने बताया कि करौली जिले में रेलवे क्रॉसिंग लाइन तो नहीं है लेकिन यहां एकमात्र रिजर्वेशन टिकट विंडो रेलवे द्वारा बनाई गई है. लेकिन इस पर भी इंटरनेट लाइन में खराबी के कारण हमें टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है और उन्हें टिकट लेने के लिए जिला मुख्यालय से हिंडौन सिटी और गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर टिकट लेने के लिए जाना पड़ रहा है.
BSNL की लाइन से कोटा से आता है नेटवर्कविंडो पर कार्यरत रिजर्वेशन इंचार्ज रमेश चंद मीणा का कहना है कि यह समस्या बीएसएनएल की इंटरनेट लाइन में तकनीकी खराबी के चलते चल रही है. उनका कहना है कि इंटरनेट कनेक्टिविटी की यह लाइन कोटा से कनेक्ट है और बहुत पुरानी लाइन भी है. कोटा में लाइन में कुछ कमी आने के कारण वहां से सर्वर फेल हो गया है. इसी तकनीकी कमी के चलते यहां ताला लगा हुआ है.
रिजर्वेशन इंचार्ज रमेश मीणा का कहना है कि यह समस्या अगस्त महीने की शुरुआत से ही बनी हुई है. जिसकी सूचना भी हमने उच्च अधिकारियों को दे दी है. इसके बाद भी हम रोजाना उच्च अधिकारीयों को इसकी अपडेट दे रहे हैं. जल्द से जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 22:00 IST