Business

एक्स्ट्रा कमाई का अच्छा जुगाड़ है ये स्कीम, ईएमआई में होगी इनकम, चैन से कटेंगे महीने के 20 दिन

कहते हैं की बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है. यह बात आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन पर भी लागू होती है. निश्चित कमाई में दैनिक खर्चों को पूरा करने और भविष्य की योजनाओं के लिए उसे पाई-पाई जोड़कर इधर-उधर जमा करनी होती है, तब जाकर वह सुरसा के मुंह की तरह लगातार बढ़ती महंगी का सामना कर पाता है. क्योंकि नौकरीपेशा वालों की तनख्वाह तो महीने की 10 तारीख तक ही खत्म हो जाती है. इसके बाद 20 दिन केवल जुगाड़ से ही पूरे होते हैं. यहां हम कुछ ऐसी स्कीम के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो आम आदमी के 20 दिन चैन से काटने का शानदार जुगाड़ हो सकती हैं. एक ऐसा ही बेहतरीन जुगाड़ है भारतीय स्टेट बैंक की वार्षिकी जमा योजना. इसमें मासिक किस्तों-ईएमआई में इनकम होती है.

एसबीआई की वार्षिकी जमा योजना में एक बार पैसा जमा करके इसे समान मासिक किस्तों- ईएमआई में हासिल किया जा सकता है. इस योजना में तिमाही आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज की गणना होती है. खास बात ये है कि हर महीने होने वाली इस कमाई में विशेष छूट भी मिलती है.

भारतीय स्टेट बैंक वार्षिकी जमा योजना में एक बार में एकमुश्त राशि जमा करनी होती है. इस राशि पर ब्याज और मूलधन के कुछ हिस्से को आप हर महीने नियमित आय के रूप में ले सकते हैं. इस स्कीम को मासिक वार्षिकी किस्त भी कहा जाता है. जमा की अवधि 3 साल, 5 साल, 7 साल या 10 साल है. ब्याज दर भी उसी अवधि की सावधि जमा के समान है. वरिष्ठ नागरिकों को सावधि जमा पर लागू अतिरिक्त ब्याज दर मिलता है. इस योजना में न्यूनतम 25,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं. अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है. आप अपनी जमा राशि का 75 फिसदी तक लोन भी ले सकते हैं.

किस्तों में कमाई की खासियतएसबीआई वार्षिक जमा योजना में एक बार में एकमुश्त राशि जमा करनी होती है.इस पर मिलने वाले ब्याज और मूलधन की कुछ राशि को हर महीने की किस्तों में ले सकते हैं.एसबीआई वार्षिक जमा योजना में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए पैसा जमा किया जाता है.एसबीआई की इस योजना में अधिकतम कितने भी रुपये जमा किए जा सकते हैं.एसबीआई वार्षिक जमा योजना में आप समय से पहले भी अपनी जमा राशि निकाल सकते हैं.जमाकर्ता की मृत्यु के मामले में बिना किसी सीमा के समय से पहले भुगतान की अनुमति दी जाती है.15,00,000 रुपये तक की जमा राशि के लिए समय से पहले भुगतान की अनुमति है.जो ब्याज दर सावधि जमा योजना पर लागू होती है, वही इस वार्षिक जमा पर लागू होती है.वार्षिकी का भुगतान, जमा करने के बाद के महीने की तारीख को किया जाता है.विशेष मामलों में वार्षिकी की शेष राशि के 75 प्रतिशत तक ओवरड्राफ्ट/ऋण प्रदान किया जा सकता है.

Tags: Busienss news in hindi, Earn money, How to earn money, Money Making Tips, State Bank of India

FIRST PUBLISHED : February 29, 2024, 13:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj