राजस्थान के इन इलाकों में बनाए जाएंगे ढ़ेरों प्लॉट और मकान, लॉन्च होने जा रही है ये स्कीम

Last Updated:April 21, 2025, 21:43 IST
Rajasthan plots and houses scheme 2025: शहरों में लोगों को प्लॉट और मकान खरीदने में भारी मुश्किल होती है. ऐसे में जब कोई अथॉरिटी या हाउसिंग बोर्ड प्लॉट और मकान बेचती है तो उसपर लोग भरोसा करते हैं और खरीदने में …और पढ़ें
हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजना में लोगों के लिए फ्लैट्स और मकान आवंटित होंगे।
जयपुर: राजस्थान के जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की तरफ से जयपुर में आवासीय योजनाएं लागातार लॉन्च की जा रही हैं. इनमें लोगों को प्लॉट आवंटित किए जा रहे हैं. जेडीए के बाद ही राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भी जल्द ही आवासीय योजना लांच करने की तैयारी में है. आपको बता दें राजस्थान में आमजन को आवास उपलब्ध कराने के लिए हाउसिंग बोर्ड अप्रैल और मई माह में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में लोगों के लिए फ्लैट्स और मकान बनाएगा. बनकर तैयार होने के बाद ये फ्लैट्स और मकान लोगों को आवंटित किए जाएंगे.
हाउसिंग बोर्ड की तरफ से लांच की जाने वाली आवासीय योजना में लोगों के लिए फ्लैट्स और मकान दोनों विकल्प होंगे. इसे लोग अपने बजट और लोकेशन के हिसाब खरीद सकेंगे. हाउसिंग बोर्ड की आवासीय योजना में भी जयपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार ही लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से आवास दिए जाएंगे. इनमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, मध्यम आय वर्ग और उच्च आय वर्ग के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी रहेगी.
इन जगहों पर मिलेगी आवासीय सुविधाआपको बता दें हाउसिंग बोर्ड की तरफ से लॉन्च की जाने वाली आवासीय योजना के जरिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों के अलावा छोटे कस्बों में भी लोगों को आवासीय फ्लैट्स और मकान खरीदने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि हाउसिंग बोर्ड की तरफ से जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ के अलावा अटरू, गजनपुरा, नैनवां, लाखेरी और धौलपुर, जैसलमेर, नीमराना के करीब शाजहांपुर में भी हाउसिंग बोर्ड आवासीय प्रोजेक्ट लांच करेगा. इन जगहों पर लोगों को आवासीय योजना के तहत मकान और फ्लैट्स देने के लिए हाउसिंग बोर्ड की बैठकें चल रही हैं. इन बैठकों में अभियंताओं और अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि सभी योजनाओं के लिए पहली प्राथमिकता के साथ कार्य में लगे रहें.
जेडीए की ये आवासीय योजनाएं जल्द होंगी लॉन्चआपको बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण की तरफ से नई आवासीय योजनाओं में जयपुर के पास अलग-अलग इलाकों में इन्हें लांच किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, पहली रेजिडेंशियल योजना सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है. इसके अलावा दूसरी योजना चाकसू कस्बे की 200 फीट सड़क पर टोंक रोड के पास रहेंगी. तीसरी योजना बस्सी के खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर प्रस्तावित है. चौथी योजना निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में प्रस्तावित है. इन 4 योजनाओं के अलावा बाकी चार रेजिडेंशियल योजना अजमेर रोड पर जयरामपुरा, कालवाड़ रोड पर रोजड़ा, आमेर के राजावास और आगरा रोड पर बगराना में लॉन्च की जाएंगी. ऐसे ही लगातार एक के बाद एक 8 आवासीय योजनाएं लॉन्च होंगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 21:43 IST
homerajasthan
राजस्थान के इन इलाकों में मिलेंगे ढ़ेरों प्लॉट और मकान, लॉन्च होगी ये स्कीम