Health
इस ‘बेशरम’ पौधे में हैं कमाल के गुण, चर्म रोग से लेकर घाव, सूजन और दर्द को चुटकियों में करता है गायब

01
धरती में मौजूद हर पेड़ पौधे में कुछ न कुछ खास है. इनमें बड़े औषधीय गुण पाए जाते हैं. हम समय-समय आपको एक्सपर्ट्स के जरिए विभिन्न पौधों और उनके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बताते रहते हैं. इसी तरह आज हम आपको जिस पौधे की खासियत बताने जा रहे हैं उसे कहते हैं बेहया का पौधा. कई जगह इसे बेशरम या लतार भी कहते हैं. यह नहर, तालाब और खेतों के किनारे पाया जाता है. यह किसी भी मौसम में सूखता या मुरझाता नहीं है, लेकिन यह जहरीला होता है. यही वजह है कि जानवर भी इसे नहीं खाते हैं. हालांकि, इसकी पत्ती, टहनी और दूध का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही कई रोगों को दूर करने में किया जाता रहा है.