हिमाचल में ये कैसा ‘व्यवस्था परिवर्तन’? ‘रिटायर्ड-टायर्ड’ को सेवा-विस्तार, बेरोजगारों को इंतजार

शिमला. हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवतर्न का नारा देने वाली ‘सुख की सरकार’ में भी कुछ नहीं बदला है. यह सरकार भी ‘टायर्ड और रिटायर्ड’ के सहारे ही चल रही है. आलम यह है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के राज में भी रिटायर्ड अफसरों की मौज हो रही है. एक तरफ जहां अफसरों को सेवा विस्तार मिल रहा है. वहीं, युवाओं और बेरोजगारों का नौकरी के लिए इंतजार बढ़ रहा है. अब ताजा मामले में ‘सुख की सरकार’ ने रिटायर्ड अफसर अमिताभ अवस्थी को जल उपकर आयोग का चेयरमैन बनाया है. सोमवार देर शाम इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है. इससे पहले, सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव आरडी धीमान, राम सुभग सिंह और आईएएस प्रबोध सक्सेना को भी रिटायरमेंट के बाद नियुक्ति दी थी.
दरअसल, बीती भाजपा सरकार में विधानसभा सत्र के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व मुख्य सचिव राम सिंह सुभग को लेकर जयराम ठाकुर को खूब घेरा था. लेकिन अब उन्हीं सुक्खू ने राम सिंह सुभग को तैनाती दी गई है. इसी तरह आरडी धीमान को रिटायरमेंट के बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया था. अब अमिताभ अवस्थी को चेयरमैन बनाया गया है. इसी तरह सीएम सुक्खू ने सलाहकारों की एक बडी फौज अपने साथ तैनात की है, जिन्हें कैबिनेट रैंक दिया गया है.
बेरोजगार कर रहे इंतजार
हिमाचल में सुख की सरकार के बाद दिसंबर 2022 में जेओए (आईटी) का पेपर लीक हो गया था. हिमाचल पब्लिक सर्विस का यह पेपर एग्जाम से दो पहले लीक हुआ था. इसकी जांच के बाद सामने आया है कि पब्लिक सर्विस कमीशन में पेपल लीक का यह खेल लंबे समय से चल रहा है. अब तक की जांच में पता चला है कि 12 पेपर लीक हुए हैं. पब्लिक सर्विस कमीशन को सरकार ने भंग कर दिया है और अब तक नया आयोग सरकार नहीं बना पाई है. सीएम ने पांच माह पहले कहा था कि तीन महीने में जल्द नया आयोग बनाया जाएगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है.
जयराम ने सरकार को घेरा
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस मसले पर कहा कि सरकार को आये हुए अभी महज़ सात महीने हुए हैं और स्थिति ख़राब हो गई है। जिन युवाओं को सचिवालय में बैठकर प्रदेश की सेवा करनी थी, वे उसी सचिवालय के बाहर बैठकर रो रहे हैं और अपने लिए ज़हर मांग रहे हैं. यह वहीं मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने युवाओं को पाँच लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने हाल ही में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वह हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के लंबित परीक्षा परिणामों को जारी कर दें. परीक्षा परिणामों के लंबित होने से हज़ारों युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
राम सुभग पर लगा आरोप
ऐसे में अब एक के बाद एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को फिर से मोटी सैलरी के साथ रोजगार देने पर आब सुक्खू सरकार घिरती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह का विधानसभा में दिया भाषण वायरल हो रहा है, जिसमें ठाकुर सुखविंदर सिंह राम सुभाग सिंह पर कई संगीन आरोप लगाते हैं और तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तत्कालीन सीएम पर ठाकुर सुखविंदर सिंह में IAS अधिकारी ठाकुर राम सुभाग सिंह को मुख्य सचिव बनाने और उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच ना कराने और प्रधानमंत्री कार्यालय से भ्रष्टाचार की जांच के लिए आए पत्र को दबाने का आरोप लगा रहे हैं.
.
Tags: Himachal pradesh, IAS, Permanent jobs, Shimla News Today, Sukhvinder Singh Sukhu
FIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 08:57 IST