500 साल से भी अधिक पुराना है यह जयपुर का यह शिवलिंग, राजा हरिश्चंद्र के पौत्र ने की थी स्थापना, रोज होता है खास श्रृंगार

Last Updated:April 29, 2025, 23:19 IST
Champeshwar Mahadev temple: चम्पेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है. शिवलिंग को लाल, नीले और पीले सहित विभिन्न रंगों के फूलों…..X
चम्पेश्वर महादेव मंदिर
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से 40 किलोमीटर चाकसू कस्बे में चमत्कारिक शिवलिंग मौजूद है. यह 500 वर्षों से भी अधिक पुराना है. यह मंदिर चम्पेश्वर महादेव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर के शिवलिंग की प्राचीनता के कारण दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. चाकसू के स्थानीय निवासी अवधेश शर्मा ने बताया कि राजा हरिश्चंद्र के पौत्र चंपक लाल ने इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी इसलिए इसे चम्पेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.
रोज होता है विशेष श्रृंगारअवधेश शर्मा ने बताया कि चाकसू में स्थित चम्पेश्वर महादेव मंदिर में रोजाना शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है. शिवलिंग को लाल, नीले और पीले सहित विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया जाता है. इसके अलावा शिवलिंग की एक दिन में दो बार विशेष आरती भी होती है. शिवरात्रि के समय इस मंदिर में कई बड़े विशेष आयोजन भी होते हैं. इस मंदिर में शिवरात्रि के समय एक मेले का आयोजन होता है जिसमें दूर दराज से श्रद्धालु आते हैं.
मंदिर को लेकर मान्यताअवधेश शर्मा ने बताया कि इस मंदिर को लेकर एक अनोखी मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंदिर में आकर भगवान शिव को फूल अर्पित करता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है. इसके अलावा सोमवार के दिन व्रत रखकर पूरे दिन अगर इस मंदिर में रहकर कोई कुंवारा लड़का या लड़की पूजा अर्चना करता है तो उसे अच्छा जीवन साथी मिलता है. इसके अलावा इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर ठंडा जल चढ़ाने से ग्रह कलेश से मुक्ति मिलती है. इसलिए दूर-दूर से भक्त अपनी समस्या लेकर इस मंदिर में आते हैं. चम्पेश्वर महादेव मंदिर की बनावट अन्य मंदिरों से अलग है. इस मंदिर की भव्यता भी बहुत अनोखी है. तपेश्वरी मंदिर का गुंबद बहुत विशालकाय है जो कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई देता है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 23:19 IST
homerajasthan
500 साल से भी अधिक पुराना है यह जयपुर का यह शिवलिंग, रोज होता है खास श्रृंगार