दिल से उतर गया था ये स्मार्टफोन ब्रांड, मगर लोगों ने फिर जताया भरोसा, अब भारत में बना नंबर-1
नई दिल्ली. भारतीय स्मार्टफोन शिपमेंट में 2024 की दूसरी तिमाही (अप्रैल से जून) में साल-दर-साल 2% की गिरावट दर्ज की गई, जिसके चलते इन्वेंट्री बिल्ड-अप हुआ. शिपमेंट में गिरावट के बावजूद, मार्केट वैल्यू ने दूसरी तिमाही के लिए एक नया भी रिकॉर्ड बनाया. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट में गिरावट देश में भीषण गर्मी, मौसमी मंदी और 2024 की पहली तिमाही से कम डिमांड के कारण हुई.
काउंटरपॉइंट रिसर्च की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने कहा, ‘अलग-अलग क्षेत्रों में गर्म हवाओं के कारण ऑफलाइन चैनलों में ग्राहकों की संख्या कम हुई और स्मार्टफोन की खरीदारी में देरी हुई, क्योंकि यूजर्स ने एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे अप्लायंसेज को प्राथमिकता दी.’
मार्केट शेयर की बात करें तो Xiaomi ने सैमसंग को पीछे छोड़कर पहला पोजिशन हासिल कर लिया है, जिसकी 2024 की दूसरी तिमाही में 18.9% बाजार रही, जो 2023 की दूसरी तिमाही में 15% थी. कंपनी ने अपने स्ट्रीमलाइंड और फोकस्ड पोर्टफोलियो के कारण शिपमेंट में 23% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की.
ये भी पढ़ें: Xiaomi 14 CIVI का आया ये स्पेशल एडिशन, खास है बैन पैनल, बस इतनी है कीमत
वीवो 2024 की दूसरी तिमाही में 18.8% की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर उभरा है, जो 2023 की दूसरी तिमाही में 17.4% था. कंपनी ने दूसरा स्थान बनाए रखा है. वहीं, सैमसंग जो 2023 की दूसरी तिमाही में 18.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप स्पॉट पर था, 18.1% बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. रियलमी और ओप्पो क्रमशः 12.5% और 11.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर बने रहे.
महंगे स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे भारतीय
इंडियन कंज्यूमर्स प्रीमियम स्मार्टफोन की ओर बढ़ रहे हैं और ये 2024 की दूसरी तिमाही में साफ हो गया. क्योंकि शिपमेंट में गिरावट के बावजूद स्मार्टफोन की वैल्यू दूसरी तिमाही में हाई लेवल पर पहुंच गई. 45,000 रुपये से ज्यादा कीमत स्मार्टफोन वाले अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में साल-दर-साल 24% की वृद्धि दर्ज की गई. खास बात ये भी है कि शिपमेंट में मार्केट शेयर के मामले में तीसरे स्थान पर होने के बावजूद, सैमसंग लगभग एक चौथाई मार्केट वैल्यू के साथ टॉप पोजिशन पर है.
सैमसंग 24.5% मार्केट वैल्यू शेयर के साथ लिस्ट में टॉप पर है, जो कि Q2 2023 में 23.2% से ज्यादा है. वीवो यहां भी दूसरे स्थान पर है, जिसका मार्केट वैल्यू में हिस्सा 16.8% है, जो कि Q2 2023 में 16% था. प्रीमियम सेगमेंट को पूरा करने वाला ऐपल 16.3% मार्केट वैल्यू शेयर के साथ तीसरे स्थान पर है, जो कि Q2 2023 में दर्ज 16.2% से थोड़ा ज्यादा है.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:44 IST