भरतपुर में इस समाज ने तुलसी-ठाकुरजी विवाह का किया भव्य आयोजन, 8 लाख रुपए खर्च कर धूमधाम से हुई शादी
भरतपुर:- भरतपुर के बयाना कस्बे के अग्रवाल पंचायती मंदिर में देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी-ठाकुर जी का विवाह धूमधाम के साथ किया. इस कार्यक्रम को लेकर कस्बे में उत्साह का माहौल है और श्रद्धालुओं के बीच खासा जोश देखा जा रहा है. पंचायती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बैजनाथ दमदमा ने बताया कि विवाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस भव्य आयोजन में वधु पक्ष की ओर से तुलसी जी का प्रतिनिधित्व गांधी चौक निवासी सतीश अग्रवाल ने किया. वहीं ठाकुर जी की लगन चढ़ाई की रस्म का आयोजित भी किया. गया में बड़े ही धूमधाम से बैंड-बाजों के साथ ठाकुर जी की भव्य बारात निकाली गई. ठाकुर जी की बारात कस्बे के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वधु पक्ष के घर पहुंची. इस बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और इसे देखने के लिए कस्बे के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी.
गोधूलि बेला में हुई फेरों की रस्मवहीं मंदिर में बारात के स्वागत के बाद तोरण मारने की रस्म पूरी की गई और इसके बाद गोधूलि बेला में फेरों की रस्म अदा हुई. इस धार्मिक अनुष्ठान के साथ तुलसी-ठाकुर जी का पवित्र विवाह संपन्न हुआ, जो कस्बे में श्रद्धा और भक्ति का विशेष पर्व बन गया. तुलसी और ठाकुर जी का विवाह पूरे विधि-विधान के साथ हुआ. इस तरह तुलसी ठाकुर जी का विवाह संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री जन धन योजना को लेकर अपडेट, 10 साल पुराने खातों की करवानी होगी KYC, क्या है वजह
7 से 8 लाख रुपए खर्चअग्रवाल समाज के कार्यकर्ता ने लोकल 18 को बताया कि देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर तुलसी ठाकुर जी का विवाह कराया गया, जो बड़ी धूमधाम से हुआ. इस विवाह को बड़े ही शान और शौकत के साथ धूमधाम से कराया गया, जिसमें लगभग 7 से 8 लाख रुपए खर्च किए गए. यहां पर इस विवाह को पूरी विधि-विधान के साथ और पूरी रस्मों के साथ में कराया गया. इसमें कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र के लोग शामिल रहे. यह तुलसी ठाकुर जी का विवाह अग्रवाल समाज द्वारा कराया गया.
Tags: Bharatpur News, Local18, Rajasthan news, Tulsi vivah
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:54 IST