बॉलीवुड पर भारी पड़ा साउथ! लिस्ट में ये साउथ एक्टर नंबर 1, शाहरुख-अक्षय को छोड़ा पीछे

Last Updated:March 20, 2025, 12:46 IST
Top 10 Popular Stars: फरवरी 2025 की ऑरमैक्स रिपोर्ट में टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट जारी हुई, जिसमें साउथ के सितारों का दबदबा दिखा. प्रभास ने शाहरुख खान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि टॉप 10 में सिर्…और पढ़ें
प्रभास ने शाहरुख को पछाड़ा!….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
प्रभास ने शाहरुख को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया.टॉप 10 में सिर्फ तीन बॉलीवुड एक्टर्स ही जगह बना सके.साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.
नई दिल्ली: इंडियन सिनेमा में सुपरस्टार्स की लोकप्रियता लगातार बदलती रहती है, लेकिन इस बार साउथ के सितारों का जलवा बॉलीवुड एक्टर्स पर भारी पड़ा है. ऑरमैक्स मीडिया ने हाल ही में फरवरी 2025 के सबसे पॉपुलर मेल स्टार्स की लिस्ट जारी की, जिसमें साउथ के सुपरस्टार्स ने दबदबा बना लिया है. खास बात ये है कि टॉप 10 की इस लिस्ट में सिर्फ तीन बॉलीवुड एक्टर्स ही जगह बना पाए हैं, जबकि सात पोजीशन पर साउथ के सुपरस्टार्स काबिज हैं.
हर हफ्ते की तरह इस बार भी ऑरमैक्स मीडिया ने इंस्टाग्राम पर ‘मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया’ की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में प्रभास ने सभी को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है. दिलचस्प बात ये है कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को भी प्रभास ने पीछे छोड़ दिया है. टॉप 5 में चार साउथ एक्टर्स का नाम है, जबकि बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख खान ही इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं.
टॉप 10 पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट
1. प्रभास2. थलपति विजय3. अल्लू अर्जुन4. शाहरुख खान5. रामचरण6. महेश बाबू7. अजित कुमार8. जूनियर एनटीआर9. सलमान खान10. अक्षय कुमार
आमिर और अमिताभ लिस्ट से बाहर!
चौंकाने वाली बात ये है कि बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स आमिर खान और अमिताभ बच्चन इस टॉप 10 लिस्ट में जगह नहीं बना सके. बॉलीवुड की ओर से सिर्फ शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार ही इस लिस्ट में टिके हैं, जबकि बाकी सभी स्थान साउथ के एक्टर्स के कब्जे में हैं. ये दर्शाता है कि साउथ इंडस्ट्री की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और लोगों पर उसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है.
प्रभास की हिट फिल्मों का सिलसिला जारी
प्रभास की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसका बड़ा कारण उनकी बैक-टू-बैक हिट फिल्में हैं. पिछले साल उन्होंने ‘कल्कि 2898 एडी’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं, उनकी ‘बाहुबली 2’ ने 1700 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. प्रभास की अगली फिल्म ‘राजा साब’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, और उनके पास ‘कल्कि 2898 एडी’ का दूसरा भाग भी पाइपलाइन में है.
क्या बॉलीवुड के सितारे फिर से टॉप पर लौटेंगे?
इस लिस्ट को देखकर साफ है कि साउथ के एक्टर्स का वर्चस्व लगातार बढ़ रहा है और बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को कड़ी चुनौती मिल रही है. हालांकि, हर हफ्ते ये रैंकिंग बदलती रहती है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में बॉलीवुड के सितारे वापसी कर पाते हैं या नहीं!
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 20, 2025, 12:46 IST
homeentertainment
साउथ के सितारों की सुनामी! टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में बॉलीवुड स्टार्स गायब