शीतला अष्टमी पर दो दिन होता है ये खास डांस, पूरा गांव लेता है भाग, 400 सालों से चली आ रही परंपरा

Last Updated:March 23, 2025, 12:53 IST
Sirohi News: गैर नृत्य का इतिहास राजस्थान में 400 साल पुराना है. गांव के मुख्य चौराहों पर होने वाले इस नृत्य में बड़े बुजुर्गों के अलावा युवा भी पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होते हैं. वर्षों से मुख्य मंदिर परिसर …और पढ़ेंX
पारम्परिक वेशभूषा में गैर नृत्य करते लोग
राजस्थान के सिरोही समेत कई जिलों में शीतला सप्तमी और अष्टमी के बाद पारम्परिक गैर नृत्य का आयोजन के गांवों में होली स्नेह मिलन समारोह के रूप में होता है. यह आयोजन ग्रामीण परिवेश में उत्सव के रूप में मनाया जाता है. गैर नृत्य का इतिहास राजस्थान में 400 साल पुराना है. गांव के मुख्य चौराहों पर होने वाले इस नृत्य में बड़े बुजुर्गों के अलावा युवा भी पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होते हैं. वर्षों से मुख्य मंदिर परिसर में गैर नृत्य करके ये परम्परा निभा रहे हैं.
सिरोही के खोबा वीर बावसी मंदिर परिसर में गैरियों ने गैर नृत्य का आयोजन किया. इसमें आसपास के दर्जनों गांवों से लोग पहुंचे. पहले गैरियों का स्वागत सत्कार किया गया और भगवान के चरणों में माता टेककर नृत्य की शुरुआत की गई. यह कार्यक्रम दो दिन तक चलता है.
इस प्रकार होता है गैर नृत्यसिरोही के स्थानीय रहवासियों ने बताया कि गैर नृत्य राजस्थान का एक लोकनृत्य है. सिरोही जिले में लगभग हर गांव में गैर नृत्य का आयोजन होता है. राजस्थान के मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र में इसका आयोजन धूमधाम से होता है. गैर नृत्य में पुरुष एक बड़े घेरे में हाथों में लकड़ी की छड़ी के साथ नृत्य करते घुमते है. महिलाएं छोटा घेरा बनाकर नृत्य है. पुराने समय में यह नृत्य महिलाओं की सुरक्षा में पुरुष हाथों में लकड़ियां और तलवार लेकर घूमते थे. धीरे धीरे इसने एक अलग नृत्य का रूप ले लिया. जिसे गैर नृत्य के रूप में पहचान मिली.
सभी समाज के लोग होते हैं शामिलइस नृत्य में आपसी भेदभाव मिटाकर सभी समाज के लोग एक मंच पर आकर नृत्य करते हैं. गैर नृत्य पारंपरिक वेशभूषा पहनकर बड़े बुजुर्गों के साथ में इस बार युवा भी गैर नृत्य में अपनी भूमिका निभाई है. होलिका में किसान अपनी फसल का भोग चढ़ाकर गांव में गैर नृत्य का आयोजन करते हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 12:53 IST
homedharm
शीतला अष्टमी पर दो दिन होता है ये खास डांस, पूरा गांव लेता है भाग