Easy Ways To Clean Jewellery At Home – Home Remedies for Jewellery: अगर आप अपने गहनों की चमक बरकरार रखना चाहते हैं तो आजमाएं घरेलू उपाय

Home Remedies for Jewellery: गहनों को रोज पहनने से उनमें गंदगी जमने लगती है। जिस कारण गहनों की चमक फीकी होने लगती है। गहनों की चमक को बरकरार रखने के लिए आज आजमाएंगे कुछ घरेलू उपाय को।

नई दिल्ली। Home Remedies for Jewellery: महिलाओं को ज्वैलरी का काफी शौक होता है। महिलाओं के पास कई तरह के गहनें होते हैं। वहीं महिलाएं उनकी सफाई को लेकर ही काफी परेशान रहती हैं। क्योंकि गहनों को डेली पहनने से उनमें गंदगी जमने लगती है, जिस कारण गहनों की चमक भी फीकी होने लगती है।
सोने के हो या चांदी के गहने, कुछ देर के बाद उनकी चमक खराब हो जाती हैं। वहीं ज्यादातर महिलाएं इसे साफ करने के लिए सुनार के पास ले जाती हैं। लेकिन कभी व्यस्त शेड्यूल के कारण लोग सुनार के पास ज्वैलरी को साफ करवाने के लिए नहीं ले जा पाते। ऐसे में घर पर ही कुछ आसान तरीके अपनाकर गहनों को आसानी से साफ किया जा सकता है।
गहनें को साफ करने के तरीके
- गुनगुने पानी में अमोनिया का पाउडर मिलाएं और इसमें 2 मिनट के लिए गहनों को भिगोकर रख दें। इसके बाद गहनों को ब्रश की मदद से साफ करें। अमोनिया से गहने साफ करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि गहने में कोई मोती या रतन न लगा हो नहीं तो वह खराब हो सकता है।
- नमक को गर्म पानी में मिलाएं। इसके बाद इसमें में चांदी के गहनों को कुछ देर के लिए भिंगो दें। फिर इस पानी को निकालकर ब्रश की मदद से गहनों को साफ करें।
- गहनों में कुछ समय के बाद कालापन आ जाता है और उनमें पहले जैसी चमक नहीं रहती है। ऐसे में पुराने ब्रश में टूथपेस्ट लगाएं और गहनों को साफ करें और फिर एक साफ कपड़े से पेस्ट को पौछ लें। इससे गहने चमकदार बनेंगे।
- आधा चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और किसी स्पंज की मदद से सोने और चांदी के गहनों को हल्के हाथ से साफ करें।
- एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें वाशिंग पाउडर मिलाएं। इसके बाद आप इसमें सोने और चांदी के गहनों को थोड़ी देर के लिए डाल दें। इसके बाद ब्रश की मदद से गहनों को रगड़ कर साफ करें और फिर गहनों को साफ पानी से धोएं।