राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए चलाई गई यह स्पेशल योजना, लाखों रुपए का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा
अजमेर. राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए अच्छी खबर है, खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स पर्सन बीमा योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत इन्हें लाखों रुपए का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा दिया जाएगा. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दुर्घटना बीमा एवं जीवन बीमा कवरेज मिलेगा इस योजना के तहत राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को 25 लाख रुपए तक का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को बीमित अवधि में होने वाली दुर्घटनाओं के कारण क्षति/मृत्यु की स्थिति में बीमा एवं प्राकृतिक मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध करवाना है.
1 वर्ष के लिए योजना बनाई गईइस योजना के तहत बीमा करवाने वाला स्पोर्ट्स पर्सन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. यह योजना लागू होने से एक वर्ष तक रहेगी. राज्य बीमा एंव प्रावधायी निधि विभाग के माध्यम से योजना को चलाया जाएगा. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद को इस योजना के लिए नोडल एजेंसी बनाया गया है.
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बीमा करवाने के लिए पात्र होंगेइस योजना में ओलिंपिक में पदक विजेता, पैरा ओलिंपिक में पदकविजेता, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, पैरा वर्ल्ड कप, पैरा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ी, पोलो वर्ल्डकप एवं वर्ल्ड चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी, क्रिकेट के वर्ल्ड कप व चैम्पियनशिप के विजेता व उपविजेता खिलाड़ी, कॉमनवैल्थ गेम्स व कॉमनवैल्थ में पैरा इवेंट में पदक विजेता खिलाड़ी, एशियन गेम्स व एशियन पैरा गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी, एशियन चैम्पियन शिप में पदक विजेता खिलाड़ी, पदक विजेता खिलाड़ी एशियन पैरा चैम्पियनशिप, साउथ एशियन गेम्स व साउथ एशियन पैरा गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी व क्रिकेट के एशिया कप व चैम्पियनशिप के विजेता व उप विजेता पात्र होंगे.
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज-इस योजना के तहत जन आधार कार्ड/आधार कार्ड, राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र, अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने के संबंध में संबंधित सक्षम खेल संघ का प्रमाण-पत्र, बचत बैंक खाता विवरण, मनोनीत का विवरण एवं उनके बैंक खाते का विवरण की आवश्यकता होगी.
Tags: Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 20:11 IST