Rajasthan
पिंक सिटी मॉम्स की सदस्यों ने सेलिब्रेट किया विश्व रैवियोली दिवस | World Ravioli Day: Pink City Moms members celebrated

पिंक सिटी मॉम्स की संस्थापक आस्था अग्रवाल ने कहा कि इस इवेंट का आयोजन विशेष रूप से हमारी महिलाओं सदस्यों के लिए किया गया। इसी के साथ सभी ने वहां मौजूद शेफ से रैवियोली बनाने की प्रक्रिया सीखी।
पिंक सिटी मॉम्स की सह-संस्थापक, हरमीत, प्रीति और तृप्ति ने कहा, “हमें खुशी है कि हमारे सदस्यों ने इस इवेंट में इतनी भागीदारी की और यह देखकर उत्साहित हैं कि वे नए कौशल सीखकर और एक-दूसरे के साथ जुड़कर कितने खुश हैं। यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता है।”
इस आयोजन के माध्यम से, पिंक सिटी मॉम्स ने एक बार फिर साबित किया कि वे महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उनकी रुचियों और प्रतिभाओं का पता लगाने के लिए नए अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।