होली को लेकर रेलवे चला रहा ये विशेष ट्रेन, आगरा, राजस्थान और गुजरात के यात्रियों को मिलेगा फायदा

Last Updated:March 13, 2025, 14:38 IST
UP Rajasthan Gujrat Holi Special Train: होली के त्योहार पर यात्रियों को असुविधा न हो इसको लेकर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
रेलवे ने होली पर विशेष ट्रेन चलाईआगरा कैंट-असारवा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन चलेगीयात्रियों को असुविधा न हो, इसलिए विशेष ट्रेन
उदयपुर:-होली के त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आगरा कैंट-असारवा-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है. यह विशेष रेलसेवा 15 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक कुल 08 ट्रिप के लिए होगी. वहीं रेलवे द्वारा की गई इस विशेष व्यवस्था से आगरा, राजस्थान और गुजरात के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. त्योहार के दौरान यात्रा करने वालों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने इस विशेष रेलसेवा को त्रि-साप्ताहिक रूप से संचालित करने का निर्णय लिया है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि यह स्पेशल रेलसेवा यात्रियों को सुविधा देने के लिए चलाई जा रही है, जिससे होली पर घर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
जानिए इन ट्रेनों का शेड्यूल
आगरा कैंट से असारवा (04169)कब होगी शुरू: 15 मार्च 2025कब तक चलेगी: 31 मार्च 2025हफ्ते में कितने दिन चलेगी: सोमवार, बुधवार, शनिवारचलने का समय: 13:30 बजे (दोपहर)पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 05:45 बजे (असारवा)
असारवा से आगरा कैंट (04170)कब होगी शुरू: 16 मार्च 2025कब तक चलेगी: 1 अप्रैल 2025हफ्ते में कितने दिन चलेगी: मंगलवार, गुरुवार, रविवारचलने का समय: 09:15 बजे (सुबह)पहुंचने का समय: अगले दिन 02:30 बजे (रात)
किन स्टेशनों पर होगा ठहरावआपको बता दें, इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोरायपाटन, बूंदी, मांडलगढ़, चित्तौड़गढ़, मावली, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर स्टेशन पर होगा, और इस ट्रेन में कुल 24 डिब्बे होंगे, जिनमें, 01 सेकंड एसी कोच, 03 थर्ड एसी कोच, 10 स्लीपर कोच, 08 सामान्य श्रेणी कोच, 02 गार्ड डिब्बे शामिल होंगे.
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाआपको बता दें, कि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है, कि वे अपनी टिकट पहले से बुक करवा लें, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके. इस ट्रेन में आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार की सीटें उपलब्ध होंगी. वहीं रेलवे ने यह अपील भी की है, यात्री यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें और समय पर स्टेशन पहुंचें, और अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 14:38 IST
homerajasthan
Udaipur News: होली को लेकर रेलवे चला रहा आगरा कैंट-असारवा स्पेशल ट्रेन, जानें