रोमांटिक मूड में नजर आए ये स्टार कपल, शादी की तीसरी सालगिरह किया सेलिब्रेशन, शेयर की खूबसूरत Photo
पाली:- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्मी स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की इस बार की तीसरी सालगिरह इसलिए भी काफी यादगार बन गई, क्योंकि उन्होंने अपनी इस तीसरी सालगिरह को राजस्थान के सबसे खूबसूरत और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए पहचान रखने वाली सुजान जवाई में सेलिब्रेट किया. फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी पाली स्थित एक निजी होटल में सेलिब्रेट की. इस खास मौके पर दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया. शाम को लालटेन की रोशनी में दोनों ने साथ में डिनर किया. कपल के लिए राजस्थानी फूड बनाया गया. वहीं संगीत का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने परफॉर्म किया.
सेल्फी में मुस्कुराते नजर आए कैफ और कौशलइस सालगिरह के सेलिब्रेशन के दौरान कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक साथ काफी खुश और उत्साहित नजर आए. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति विक्की के साथ सेल्फी शेयर की. इसमें कैटरीना येलो टी-शर्ट में और विक्की ब्लैक टी-शर्ट और कैप में क्लिन शेव दिखे. सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए. कैटरीना ने इस फोटो के साथ प्यार भरा मैसेज भी लिखा- ‘दिल तू, जान तू’. पाली के जवाई में इस बार अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने वाले इस बॉलीवुड के खूबसूरत कपल की फोटो को सोशल मीडिया पर उनके प्रशसंकों ने खूब पसंद करते हुए लाइक और कमेंट भी किए.
ये भी पढ़े:- 23 घंटे गुजर जाने के बाद भी बोरवेल से बाहर नहीं निकला मासूम, जवानों के भी हौसले पस्त, अब मंगाई गई है ये मशीन
कैटरीना और विक्की को इसलिए पसंद है राजस्थानआपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और फिल्म अभिनेता विक्की कौशल ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. उनकी शादी में चुनिंदा फिल्म स्टार और फैमिली मेंबर शामिल हुए थे. दोनों को राजस्थान खासा पसंद है, जिसमें जवाई लेपर्ड एरिया उनका फेवरेट स्पॉट रहा है. इससे पहले भी वे साल 2022 में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में आ चुके हैं. यहां खुले में घूम रहे लेपर्ड को निहारना और शांत वातावरण उन्हें पसंद है.
Tags: Katrina kaif, Local18, Pali news, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 16:46 IST