बांग्लादेश हिंसा की आग में झुलस रहा भारत का यह स्टेट, CM ने खुद बताई हकीकत, गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांड – Exclusive Bangladesh Hindu Killing Tripura Affected Chief Minister Manik Sarkar Home Minister Amit Shah
नई दिल्ली/अगरतला. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने के बाद से ही पड़ोसी देश में उथल-पुथल मचा हुआ है. हिंसा की घटनाएं लगातार जारी हैं. अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है. कट्टरपंथियों ने खासकर हिन्दुओं के खिलाफ अभियान सा छेड़ दिया गया है. बड़ी तादाद में हिन्दुओं को निशाना बनाने की खबरें सामने आ रही हैं. उनकी संपत्तियों को सरेआम लूटा जा रहा है. भारत ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सख्त प्रतिक्रिया जताई है. दूसरी तरफ, इसका असर सीमावर्ती प्रदेशों पर भी पड़ने लगा है. त्रिपुरा उन्हीं राज्यों में से एक है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने बताया कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को इससे अवगत कराते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग की है.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा कि बांग्लादेश के मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना का भावनात्मक असर त्रिपुरा पर पड़ रहा है. वहां हमले के बाद हमें यहां का माहौल शांत करना पड़ता है. सीएम माणिक साहा ने कहा, ‘हमारा राज्य त्रिपुरा तीनों ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है. इसलिए जब वहां पर स्थिति बिगड़ती है तो यहां पर भी लोग भावात्मक रूप से रिएक्ट करने लगते हैं. ऐसे में हमें लोगों को समझाना पड़ता है.’ सीएम माणिक साहा ने बताया कि नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल की बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया था कि भारत-बांग्लादेश बॉर्डरी पर कुछ क्षेत्र जहां बाड़बंदी करना जरूरी है.
होटल रूम का दरवाजा खोलते ही मच गई खलबली, स्टाफ से लेकर पुलिस तक के उड़े होश, लड़की के लवर का…
गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांडत्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गृह मंत्री अमित शाह से बड़ी डिमांड क है. उन्होंने कहा, ‘हमने अभी गृहमंत्री अमित शाह से सेंट्रल फोर्सेज (सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि) बढ़ाने की मांग की है. बॉर्डर इलाकों में कई बार वायलेशन हुआ है. मैंने इसकी शिकायत केंद्र सरकार से की है. इतना बड़ा बॉर्डर है, ऐसे में ज्यादा चौकसी की जरूरत है. हम स्टेट पुलिस को भी अधिकार दे रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि साल 1971 में भी त्रिपुरा को दबाव झेलना पड़ा था. तीन तरफ से बॉर्डर होने का नुकसान तो रहता है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जो हो रहा है, उससे यहां लोगों में भी बहुत नाराजगी है. सीएम माणिक साहा ने बताया कि हम केंद्र सरकार के साथ रेगुलर टच में रहते हैं. एक-एक घटना की जानकारी केंद्र से साझा किया जा रहा है.
त्रिपुरा दौरे पर अमित शाहगृह मंत्री अमित शाह 22 दिसंबर के त्रिपुरा पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को वामदलों पर 35 साल के अपने शासन के दौरान त्रिपुरा को पिछड़ा राज्य बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साल 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य की सत्ता में आने के बाद ही यहां प्रगति हो सकी. अमित शाह ने विस्थापित ब्रू आदिवासियों के पुनर्वास वाले एक गांव का दौरा करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम्युनिस्ट शासन के दौरान त्रिपुरा विकास के सभी मानदंडों पर पीछे रह गया था, लेकिन अब प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
Tags: Home Minister Amit Shah, National News, Tripura News
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:35 IST