This steely young man swallows burning red embers from his mouth like Rasgulla. – News18 हिंदी
रिपोर्ट-मोहित शर्मा
करौली. आग से खेलने की कहावत तो हम सबने बहुत सुनी लेकिन देखी नहीं. लेकिन करौली में एक ऐसा ही युवक है. आग से खेलना इसका शौक है. देखने वाले की सांस अटक जाती है लेकिन ये युवक धधकते अंगारों को रसगुल्ले की तरह गपा गप खा जाता है.
बातों के अंगारे उगलते हुए तो आपने अक्सर लोगों को देखा होगा और शायद, दहकते हुए अंगारों पर चलते हुए लोगों को भी देखा होगा. लेकिन, क्या कभी आपने इन्हीं आग में से निकले हुए, धधकते हुए अंगारों को मुंह से निगलते हुए किसी को देखा है.? अगर नहीं देखा तो आज लोकल 18 आपको राजस्थान के करौली में रहने वाले एक ऐसे ही युवक के बारे में बताने जा रहा है जो दहकते हुए अंगारों को निगल जाता है.
ऐसा न करें, जान भी जा सकती है
भांकरी गांव में रहने वाला विष्णु शर्मा अभी 28 साल का है. इस युवक के कारनामे देखकर हर कोई सहम जाता है. वैज्ञानिक दृष्टि से शायद ऐसा करना संभव न हो लेकिन करौली के इस युवक के लिए अंगारे खाना एक सरल और साधारण सी बात है. धधकते हुए अंगारे आग से निकालकर चबा जाना इस शख्स के लिए बाएं हाथ का खेल है. जब लोकल 18 ने इसके लिए सामान्य चिकित्सालय के चिकित्सक से बात की तो डॉ शैलेंद्र गुप्ता ने बताया चिकित्सा विज्ञान के अनुसार मानव शरीर बहुत नरम होता है और उच्च तापमान के संपर्क को मानव शरीर सहन नहीं कर पाता. इसलिए ऐसा करना बहुत खतरनाक है. डॉक्टर गुप्ता ने यह भी बताया कि ऐसा करना जीवन के लिए खतराक हो सकता है. इसमें जान भी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- यहां मिलती है 10 तरह की चारपाई, तौल से तय होती है कीमत, ट्रेंड में मल्टी पर्पज खाट
क्या कहता है विष्णु
विष्णु शर्मा का कहना है अंगारे खाना उनके लिए एक सरल बात है. गरमा गरम अंगारे उन्हें गुलकंद के सामान लगते हैं. गुलकंद जिस प्रकार स्वादिष्ट होता है उसी प्रकार हमें यह गरमा गरम अंगारे खाने में स्वादिष्ट लगते हैं. वो कहते हैं आश्चर्य की बात यह है कि दर्जनों अंगारे खाने के बाद भी मुंह नहीं जलता. अंगारे खाने के बाद न तो उसे खाने की और न ही पानी की जरूरत पड़ती है. गांव के लोग तो इस युवक को कोयला वाले बाबा के नाम से पुकारते हैं.
(Disclaimer: सावधान!! हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज खबर पहुंचाना है. ऐसी खतरनाक खबरों या लोगों को प्रोत्साहित करना नहीं. आप लोग ये जोखिम भरा काम न करें. इसमें जान भी जा सकती है. इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी)
.
Tags: Ajab Gajab news, Karauli news, Local18, OMG Video
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 14:24 IST