फिल्म में एक्टिंग, कॉमेडी और ड्रामा करने का सुनहरा मौका, ऑडिशन के लिए पहुंच यहां, पढ़ें पूरी जानकारी

लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा. एक्टिंग, कॉमेडी और ड्रामा में शौकिन रखने वाले व्यक्तियों के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम करने का सुनहरा अवसर है. आपको बता दें कि ‘आशिक छत्तीसगढ़िया’ फिल्म की शूटिंग जनवरी के लास्ट और फरवरी माह के शुरुआती दिनों में होने जा रही है. फिल्म के निर्माता ओम वाल्मीकि ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ी फिल्म के सभी किरदार के लिए नए कलाकार होंगे, जिसके लिए ऑडिशन लिया जाएगा. फिल्म के अलग-अलग किरदारों के लिए इस ऑडिशन में कुल 70 से 75 व्यक्तियों को सिलेक्ट किया जाएगा. जिसमें किरदारों के अनुरूप व्यक्तियों को लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हर एक कलाकार को उनके किरदार के अनुसार अच्छे पैसे दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि ऑडिशन में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए 651 रुपए एंट्री फीस रखी गई है. क्योंकि बिना शुल्क एंट्री होने पर कोई भी बिना टैलेंट वाले व्यक्ति भी आ जाएंगे. जिसके लिए भीड़ अधिक होगी और ऑडिशन में ज्यादा समय भी लगेगा. वहीं, अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबर 9977501777, 9171423581 पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां होगा ऑडिशन
आशिक छत्तीसगढ़िया फिल्म के लिए सभी कलाकारों के लिए मेगा ऑडिशन के द्वारा ही चुना जाएगा, जिसका ऑडिशन 04 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से रात्रि तक जांजगीर-चांपा जिले के चांपा में लछनपुर के पास स्थित ओशो मधुबन के बाजू में रंग महल रिसॉर्ट में होगा.
यहां भी पढ़े- आप तो नहीं कर रहें ये गलती? हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार, ठग इस बात का उठाते हैं फायदा, ऐसे करें बचाव
इन रोल के लिए ऑडिशन लिया जाएगा
1. फिल्म के मुख्य हिरो
2. फिल्म के मुख्य हिरोइन
3.हिरो-हिरोइन के माता-पिता
4. हीरो के दोस्त (16 से 18 लड़के)
5. हिरोइन कि दोस्त (8 से 10 लड़कियां)
6. फिल्म में ऑफिस के बॉस के लिए 01 और ऑफिस सदस्य के लिए 12 से 15 व्यक्ति
7.फिल्म में गुंडा और उनके साथी के रोल के लिए 22 से 25 व्यक्ति.
8. हिरो हिरोइन दोनो के भाई का रोल के लिए 5 व्यक्ति
9. हिरो हिरोइन दोनो के बहन के लिए 2 लड़कियां
10. हीरो के चाचा-चाची के लिए (1- 1)
11. हीरोइन में मामा-मामी (1-1)
12. बाल कलाकार के लिए 13 से 14 बच्चे जिनकी उम्र 6 से 14 साल हो.
.
Tags: Chhattisagrh news, Entertainment news., Entertainment Special, Local18
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 12:56 IST