Rajasthan
पुष्कर की पहचान बन गया है यह स्ट्रीट फूड; हर बाइट में गजब स्वाद, एक बार खाया तो बार-बार आने का करेगा मन

पुष्कर का फेमस स्ट्रीट फूड! हर बाइट में गजब स्वाद, एक बार जरूर करें ट्राई
अजमेर फेमस स्ट्रीट फूड: पुष्कर की संकरी गलियों में मिलने वाला फलाफेल अब सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि शहर की पहचान बन चुका है. इजरायली स्वाद और भारतीय मसालों का यह फ्यूज़न हर यात्री को अपना दीवाना बना देता है. घाटों पर टहलते हुए गरमा-गरम फलाफेल खाना यहां की यात्रा को खास अनुभव में बदल देता है. विदेशी पर्यटक इसे पुष्कर का “सिग्नेचर स्ट्रीट फूड” तक कहते हैं, जो हर मौसम और हर मूड में स्वाद का अलग मज़ा देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पुष्कर का फेमस स्ट्रीट फूड! हर बाइट में गजब स्वाद, एक बार जरूर करें ट्राई




