ट्रंप की ये सख्त नीति बनी भारत की ताकत… अब नहीं बच पाएंगे लॉरेंस गैंग के अपराधी, एक के बाद एक पर कहर!

Last Updated:October 30, 2025, 21:34 IST
Jaipur News: लॉरेंस गैंग पर AGTF और अमेरिकी ICE एजेंसी ने डबल अटैक किया, सुल्तान और जग्गा अमेरिका में गिरफ्तार हुए. इंटरपोल से डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
जयपुर. लॉरेंस गैंग पर अब डबल अटैक शुरू हो गया है. राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के साथ अब अमेरिकी एजेंसियां भी इस कुख्यात नेटवर्क पर शिकंजा कस रही हैं. अमेरिका में 15 दिन के भीतर लॉरेंस गैंग के दो बड़े गैंगस्टर- अमित शर्मा उर्फ सुल्तान और जगदीप सिंह उर्फ जग्गा गिरफ्तार किए गए हैं. यह गिरफ्तारी अमेरिका की इमिग्रेशन कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने की है, जिसने अवैध प्रवासियों की खोज के दौरान इन दोनों गैंगस्टरों को दबोचा. यह कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की सख्त प्रवासी नीति के बीच हुई, जो अब लॉरेंस गैंग के लिए भारी पड़ रही है.
AGTF के सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के फ्रेश्नो शहर में घोड़ा फार्म चला रहा जग्गा उर्फ जगदीप लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहा था. वह जोधपुर जेल में लॉरेंस के साथ हत्या के केस में बंद रह चुका था. जमानत के बाद वह अवैध रूप से अमेरिका भाग गया था और वहां से रंगदारी के लिए धमकियां देता था. AGTF ने उसकी जानकारी इंटरपोल और ICE को दी, जिसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार किया. इससे पहले सुल्तान को भी इसी एजेंसी ने पकड़ा था. अब AGTF जग्गा और सुल्तान को भारत लाने के लिए इंटरपोल के जरिए डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है.
ट्रंप की नीति बनी एजीटीएफ के लिए हथियारअमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की अवैध प्रवासियों पर सख्ती का फायदा अब भारत को मिल रहा है. AGTF ने अमेरिकी एजेंसियों को लॉरेंस गैंग के अपराधियों की पूरी क्राइम कुंडली, फर्जी पासपोर्ट और लोकेशन डिटेल्स भेज दी हैं. एजेंसी अब वहां छिपे अन्य गैंगस्टरों पर भी कार्रवाई करवा रही है. अमेरिका में यह गैंग ट्रांसपोर्ट बिजनेस की आड़ में सक्रिय था, जिसे अब एक-एक कर खत्म किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ी कार्रवाईAGTF इससे पहले दुबई और इटली में भी लॉरेंस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार करवा चुकी है. इनमें दुबई से आदित्य जैन, इटली से सुधा कंवर और अमरजीत विश्नोई की गिरफ्तारी शामिल है. इन सबके खिलाफ कार्रवाई AGTF की सूचना पर हुई. वहीं, लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई, जो अमेरिका में शरण मांग रहा था, उसे भी निगरानी में रखा गया है.
‘अब गैंग का सफाया तय’ – दिनेश एम.एन
AGTF के एडीजी दिनेश एम.एन. ने कहा कि एजेंसी तीन स्तरों पर काम कर रही है- विदेशों में नेटवर्क तोड़ना, देश में शूटर और मददगारों को पकड़ना, और सोशल मीडिया पर गैंग की गतिविधियों पर निगरानी रखना. उन्होंने कहा कि लॉरेंस गैंग को जड़ से खत्म करने की मुहिम अब निर्णायक दौर में है. राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार के गठन के बाद AGTF की कार्रवाइयों से गैंग के अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है, हालांकि हालिया हत्याओं से यह स्पष्ट है कि इस जाल को पूरी तरह तोड़ने के लिए अभियान जारी रहेगा.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 30, 2025, 21:34 IST
homerajasthan
ट्रंप की सख्त नीति बनी भारत की ताकत… अब नहीं बच पाएंगे लॉरेंस गैंग के अपराधी



