Demand for Lucknowi kurtas increased on Eid, Muslim youth are buying a lot to look stylish. – News18 हिंदी

पीयूष पाठक/अलवर. ईद का त्योहार नजदीक आने के साथ ही बाजार में खरीदारी शुरू हो गई है. ईद पर नए कपड़े पहनने की परम्परा रही है और ईद पर ईदी देने का भी रिवाज रहता है. ईद की खरीदारी में मुस्लिम परिवार जुट गए है, इस बार युवाओं में ईद पर स्टाइलिश दिखने की होड लगी है, इस कारण युवाओं में इस बार लखनवी कुर्ते की मांग ज्यादा है.
ईद की तैयारी को लेकर इन दिनों बाजार में खासी रौनक है, मुस्लिम महिलाओं और युवाओं में नए कपड़े खरीदने की होड़ लगी है, ईद त्योहार पर अब बदलते समय की छाप दिखाई पड़ती है. युवा अब परम्परागत वस्त्रों के बजाय फैशनेबल कपड़े खरीदने पर जोर दे रहे हैं. गर्मी को देखते हुए इस बार खादी की दुकानों पर फैशनेबल कुर्ते की मांग बढ़ गई है. इन दिनों लखनवी कढ़ाई के कुर्ते व मसलीन के कुर्ते की मांग बाजार में ज्यादा है. सफेद व क्रीम कलर के कुर्ते ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. दुकानदार मुबीन ने बताया कि इन दिनों युवा परम्परागत कपड़ों की बजाय इस बार खादी में डिजाइनर कुर्ते खरीदना पसंद कर रहे हैं. इनकी कीमत करीब 700 रूपए हैं. ये कुर्ते देखने में स्टाइलिश लगते हैं, जिससे युवाओं को खूब पसंद आते हैं. खादी पर इन दिनों 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, इस कारण भी युवा खादी के फैशनेबल कुर्ते की खरीद ज्यादा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पढ़ाई के बाद नहीं मिली नौकरी, तो पिता के काम में दिया साथ.. आज खड़ी कर दी फैक्ट्री, 50 लाख से अधिक टर्नओवर
फैशनेबल टोपियों की बढ़ी मांग
ईद पर मुस्लिम समाज में छोटे-बड़े सभी लोग टोपी पहनकर नमाज अदा करते है. इस कारण बाजार में टोपियों की मांग भी बढ़ गई है. इस बार युवा परम्परागत टोपियों के बजाय फैशनेबल टोपियां खरीद रहे हैं. फैशनेबल टोपी की कई वैरायटी इन दिनों बाजार में उपलब्ध है.
नोट– ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!
यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें... https://news18.survey.fm/local18-survey
.
Tags: Alwar News, Eid, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 14:02 IST