Rajasthan
बेहद खास है कोटा के ये स्टूडेंट जाेन, लाखों बच्चों का संवारता है भविष्य, हर सुविधा है उपलब्ध

बेहद खास है कोटा के ये स्टूडेंट जाेन, लाखों बच्चों का संवारता है भविष्य
Kota Coaching Hub: कोटा देश की प्रतियोगी परीक्षाओं की राजधानी, सिर्फ कोचिंग संस्थानों के लिए नहीं बल्कि छात्रों को सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल देने वाले स्टूडेंट ज़ोन के लिए भी प्रसिद्ध है. जवाहर नगर, लैंडमार्क सिटी और कोरल पार्क छात्रों के लिए एक सुसंगठित इकोसिस्टम प्रदान करते हैं, जहां कोचिंग, हॉस्टल, मेस, लाइब्रेरी और स्वास्थ्य सुविधाएं करीब ही उपलब्ध हैं. छात्रों के बजट के अनुसार विकल्प मौजूद हैं और मानसिक स्वास्थ्य के लिए ग्रीन वॉक ज़ोन और पार्क भी हैं. 24 घंटे सुरक्षा और सीसीटीवी के कारण ये क्षेत्र सबसे सुरक्षित माने जाते हैं.
homevideos
बेहद खास है कोटा के ये स्टूडेंट जाेन, लाखों बच्चों का संवारता है भविष्य




