Rajasthan
बांग्लादेश में मौत के साए में गुजारे कई दिन, अब इस छात्र की हुई देश वापसी

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर के रहने वाले इस विद्यार्थी ने अपने वतन वापसी के बाद लोकल 18 को सरहद पार बांग्लादेश के हालात के बारे में तफशील से बताया है. बाड़मेर के रहने वाले मंनसूर अली ने बताया कि बांग्लादेश आरक्षण विरोधी आंदोलन की वजह से जल रहा है.