6 महीने से बंद सीवर को भी चुटकियों में खोल देती है यह सुपर सकर मशीन, 5 करोड़ कीमत, जानें खासियत

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 16:53 IST
पाली में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद से सुपर सकर मशीन मंगवाई गई है. 5 करोड़ की इस मशीन की पावर 2200 PSI है और 10 हजार लीटर टैंक क्षमता है.X
सुपर सकर मशीन
हाइलाइट्स
पाली में सीवरेज समस्या हल करने सुपर सकर मशीन आई.मशीन की पावर 2200 PSI और टैंक क्षमता 10 हजार लीटर है.5 करोड़ की इस मशीन से 6 महीने से बंद सीवर लाइन खुली.
पाली. पाली में रहने वाले लोगों के लिए यह खबर बहुत ही खुश कर देने वाली है कि अब आपके मोहल्लो में सामने आने वाली सीवरेज के ओवरफ्लो जैसी समस्या से अब आपको पूरी तरह से निजात मिल सकेगी. इन शिकायतों का समाधान अब दिल्ली के गाजियाबाद से पाली पहुंची यह सुपर सकर मशीन करने वाली है. इस मशीन की खासियत की बात करें तो यह इतनी पावरफुल है कि तेज स्पीड से बंद सीवर लाइन के जाम को भी यह मशीन आसानी से खोल पाएगी. इसके साथ ही इस मशीन के साथ 10 हजार लीटर की क्षमता का एक टैंक भी है जिसमें सीवर लाइन का गंदा कचरा स्टोर भी किया जा सकेगा.
पाली शहर का ऐसा एक भी मोहल्ला नहीं है जहां सीवर लाइन की होदिया ओवरफ्लो न हो रही हो. शिकायतों के कई महीने बाद भी लोगों का समाधान नहीं होता. ऐसी समस्या को देखते हुए एलएंडटी ने अब गाजियाबाद से सुपर सकर मशीन मंगवाई है. इस मशीन की खासियत यह है कि इसका पावर 2200 PSI का है. इसके साथ ही इस मशीन के साथ 10 हजार लीटर की क्षमता का एक टैंक भी है. जिसमें सीवर लाइन का गंदा कचरा स्टोर भी किया जा सकेगा. एलएंडटी ने यह मशीन दिल्ली से मंगवाई है.
पावर इतना कि 6 महीने से बंद सीवर लाइन को खोलापाली शहर के वार्ड पार्षद रमेश चावला की मानें तो उनके वार्ड क्षेत्र में गुरलाई मार्ग पर पिछले करीब 6 महीने से सीवर लाइन चोक थी. सुपर सकर मशीन से इस जाम सीवर लाइन को खोला जा सका. पहले जो मशीन यहां सीवर लाइन का जाम खोलने के लिए लाई गई थी लेकिन उनकी पावर क्षमता कम होने के चलते सीवर लाइन क्लीयर नहीं हो सकी थी. ऐसे में अब कई महीनों से से जाम सीवर लाइन को आसानी से खोला जा सकेगा.
5 करोड़ की है यह खास मशीननगर निगम पाली के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि सीवर लाइन चोक होने से सीवर लाइन की सफाई नहीं हो पा रही थी. ऐसे में 40 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए जहां शील्ड भरा हुआ है. शील्ड भरा होने से यह सीवर जेटिंग मशीन प्रभावी नहीं रहेगी ऐसे में गाजियाबाद से सुपर सकर मशीन मंगवाई जिसकी कीमत 5 करोड़ के करीब है. 40 स्थानों को चयनित कर वहां अब काम करवाया जा रहा है.
पाली में इसलिए इस मशीन की खास जरूरतगौरतलब है कि शहर की सीवर लाइन चोक होने, होदिया ओवरफ्लो होने की समस्या से अधिकतर शहरवासी परेशान है. इसको लेकर पहले भी कई बार सीवर लाइन की सफाई के लिए अच्छी क्षमता वाली मशीनें मंगवाने की डिमांड की थी. तब जाकर एलएंडटी ने यह मशीनें मंगवाई है. जिसका फायदा भी दिखने लगा है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 16:53 IST
homerajasthan
6 महीने से बंद सीवर को भी चुटकियों में खोल देती है यह सुपर सकर मशीन