इस सुपरस्टार ने दिया था पहला ब्रेक, हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया ऐसा म्यूजिक, सुपरहिट हो गया था गाना

Agency:India.com
Last Updated:February 25, 2025, 12:38 IST
Himesh Reshammiya Career: हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अपनी म्यूजिक जर्नी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि आमिर खान की ‘कयामत से कयामत तक ‘की वजह से वह प्रोड्यूस बन पाए थे. हिमेश ने यह भी खुलासा किया कि सलमान ख…और पढ़ें
आमिर खान की फिल्म की वजह से मिला प्रोड्यूसर बनने का मौका.
हाइलाइट्स
हिमेश रेशमिया को किसने दिया था पहला ब्रेक?आमिर की फिल्म की वजह से हिमेश बने प्रोड्यूसर.हिमेश रेशमिया ने बताई अपनी म्यूजिक जर्नी.
नई दिल्ली. साल 2025 में रिलीज हुई एक्टर-सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ चर्चा में रही. इस मूवी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया. हालांकि, ‘बैडऐस रविकुमार’ कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस बीच हिमेश रेशमिया ने फराह खान के व्लॉग पर ‘बैडऐस रविकुमार’ फिल्म को लेकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने आमिर खान और सलमान खान से जुड़े दिलचस्प किस्से भी शेयर किए. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पहला ब्रेक किसने दिया था.
हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘इस किरदार (बैडऐस रविकुमार) की प्रेरणा भारतीय सिनेमा की बचपन की यादों से आई है. यहां तक कि जब मैं अपने म्यूजिक एल्बम में 90 के दशक के गाने गाता हूं, तो वे लोगों से अच्छी तरह जुड़ जाते हैं. मुझे लगता है कि लोग अभी भी पुराने जमाने की चीजों से प्यार करते हैं. फिल्म की सबसे अच्छी लाइन थी ‘लॉजिक ऑप्शनल’, जिसे ऑडियंस ने भी बहुत पसंद किया. मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं, जो तनाव को दूर करती हैं और आपको मजा देती हैं.’
पिता का विश्वास जीत बन गए प्रोड्यूसरसाजिद खान ने जब हिमेश रेशमिया से उनके प्रोड्यूसर बनने की कहानी पूछी तो उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे आमिर खान बहुत पसंद हैं. उनकी फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ बहुत ही शानदार थी. 1988 में मुझे इस फिल्म के ट्रायल के लिए ले जाया गया और बहुत से लोगों को शक था कि यह फिल्म चलेगी कि नहीं. लेकिन मैंने अपने पापा से कहा कि यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और उन्होंने मुझ पर विश्वास नहीं किया. फिल्म बहुत बड़ी हिट बन गई और मैंने अपने पापा का विश्वास जीत लिया. फिर उन्होंने मुझे एक सीरियल बनाने के लिए पैसे दिए.’
सलमान खान ने दिया पहला ब्रेकउन्होंने आगे कहा, ‘हमने लगभग आमिर को एक फिल्म के लिए साइन कर लिया था. उनकी बातचीत मेरे पिता के साथ चल रही थी, लेकिन कुछ हो नहीं पाय. हमने सलमान खान को साइन कर लिया. वह फिल्म भी नहीं बनी, लेकिन मुझे मेरा ब्रेक मिल गया. भले ही सलमान ने मेरे पिता की फिल्म नहीं की, लेकिन उन्होंने याद था कि मेरा म्यूजिक अच्छा है और उन्होंने मुझे प्यार किया तो डरना क्या फिल्म में एक गाना दिलवाया.’
‘छावा’ ने आगे नतमस्तक हुआ बॉक्स ऑफिस, 200-300 करोड़ भूल जाइए, वर्ल्डवाइड कलेक्शन जान खुला रह जाएगा मुंह
मुश्किल था टाइटल ट्रैक बनानाहिमेश रेशमिया ने बताया, ‘सोहेल खान ने भी उस गाने को मंजूरी दी, क्योंकि उस टाइटल ट्रैक को बनाना बहुत मुश्किल था. प्यार किया तो डरना क्या पहले से ही मुगल-ए-आजम का सुपरहिट गाना था. किसी तरह वह फ्रेज बन गया और चीजें हो गईं. मुझे वह ब्रेक मिल गया, नहीं तो मैं सिर्फ सीरियल्स में ही फंसा रहता. मैं पहले एक प्रोड्यूसर था और मैं सीरियल्स में बहुत ज्यादा बिजी था. मैं म्यूजिक तभी कर पाया, जब सलमान भाई ने मुझे वह मौका दिया.’ मालूम हो कि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का टाइटल सॉन्ग बहुत पॉपुलर हुआ था.
First Published :
February 25, 2025, 12:38 IST
homeentertainment
हिमेश को इस सुपरस्टार ने दिया था पहला ब्रेक, सुपरहिट हुआ था पहला गाना