भैंस चराने और दूध दुहने का काम करता था ये सुपस्टार, आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बादशाह, चाचा ने बताई कहानी
छपरा:- भोजपुरी जगत के सुपरस्टार अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने अपनी सफलता के पीछे काफी संघर्ष किया है. खेसारी लाल यादव छोटे-छोटे कार्यक्रम में गांव- गांव जाकर गीत गाने और डांस करने के साथ अपने करियर का शुरूआत किए थे. इनके पिताजी दो भाई थे. दोनों भाइयों के बीच सात लड़के थे. खेसारी तीन भाई और उनके चाचा के चार लड़के थे. परिवार में कुल सात लड़के थे, जो संयुक्त परिवार में थे और आज भी संयुक्त परिवार है. खेसारी लाल यादव पढ़ाई के साथ-साथ गीत गाने और डांस करने में काफी रुचि रखते थे. इसके साथ ही खेती गृहस्थी के काम में भी हाथ बढ़ाया करते थे. गांव में आज भी उनका दो पुराना घर है. इसके अलावा एक और नया घर का निर्माण हो रहा है.
गाय-भैंस चराने का काम करते थे खेसारी लाल यादवलोकल 18 से भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के चाचा मेघनाथ यादव ने बात करते हुए बताया कि खेसारी शुरू से ही मेहनती लड़का रहा है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई गांव के स्कूल से ही शुरू किया और फिर कॉलेज से पढ़ाई पूरा किया. खेती करने में भी खेसारी सहयोग किया करते थे. इसके साथ ही भैंस चराने, गाय-भैंस दुहने का भी काम खेसारी लाल कर लेते थे. भैंस चराने जाते थे, तो वहां पर भी गीत गाते थे और छोटे-छोटे कार्यक्रम में गांव में बुलाकर लोग गीत गवाया करते थे, जहां वो काफी अच्छा गीत गाते थे.
ये भी पढ़ें:- खेसारी लाल यादव कमाल, तो उनका बेटा ‘डबल धमाल’, लाखों में है इनके फॉलोअर्स, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी नाम
गाने के साथ जबरदस्त डांससुपरस्टार खेसारी लाल यादव के चाचा मेघनाथ यादव ने Local 18 को आगे बताया कि खेसारी इसके साथ डांस भी अच्छा कर लेते थे. उन्हें गाने और डांस करने में काफी रुचि रहता था. जिस क्षेत्र में उन्होंने काफी मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का काम किया है. उन्होंने बताया कि पहले भी हम लोग भैंस-गाय पालते थे और आज भी पालते हैं और दूध निकालकर आज भी बेचने का काम यहां होता है.
Tags: Bihar News, Entertainment, Khesari lal yadav, Local18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 21:22 IST