अविवाहितों के लिए आस्था का बड़ा केंद्र बना यह मंदिर! – हिंदी

मनचाहा जीवनसाथी दिलाते हैं अचलेश्वर महादेव: अविवाहितों के लिए आस्था का बड़ा…
Dholpur Video: धौलपुर के चंबल बीहड़ में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. सुबह पीला, दोपहर में हरा-पीला और शाम को काला होने वाला यह शिवलिंग भक्तों के लिए बड़ा रहस्य और आस्था का केंद्र है. धार्मिक दृष्टिकोण से अचलेश्वर महादेव का बहुत महत्व है. यहाँ विशेष रूप से ‘सर्प दोष’ के निवारण के लिए विशेष पाठ और अनुष्ठान किए जाते हैं. साथ ही, अविवाहित युवक-युवतियों के बीच यह मंदिर अत्यंत लोकप्रिय है. मान्यता है कि जो भी अविवाहित यहाँ सच्ची श्रद्धा से शिव की आराधना करता है, उसे भगवान शिव की कृपा से मनचाहा जीवनसाथी और सुंदर वधू की प्राप्ति होती है. सावन के महीने और महाशिवरात्रि पर यहाँ लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं और चंबल की माटी में बसे इस महादेव के चमत्कार के साक्षी बनते हैं.
homevideos
मनचाहा जीवनसाथी दिलाते हैं अचलेश्वर महादेव: अविवाहितों के लिए आस्था का बड़ा…




