भगवान बद्रीनाथ की तर्ज पर बीकानेर में भी बना है यह मंदिर, 300 साल पहले इस राजा ने करवाया था निर्माण-This temple is also built in Bikaner on the lines of Lord Badrinath, King Maharaja had built the temple 300 years ago
बीकानेर. बीकानेर को छोटी काशी भी कहा जाता है. यहां कई प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. ऐसे में उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ के मंदिर की तर्ज पर बीकानेर में भी भगवान बद्रीनाथ का मंदिर बनाया गया है. हम बात कर रहे है बीकानेर से 15 किलोमीटर दूर देवीकुंड सागर गांव की. जहां छह मंदिर में भगवान बद्रीनाथ का मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में कई लोग दर्शन करने के लिए आते हैं.
पुजारी मोहित सेवग ने बताया कि राजा महाराजा ने यह मंदिर बनवाया था. अगर कोई उत्तराखंड के बद्रीनाथ जी के दर्शन करने नहीं जा सकते थे तो उनके लिए यह मंदिर बनवाया गया था. राजघराने के राजा महाराजा और रानियां ज्यादा दूर अगर नहीं जाना चाहती थी तो उनके यह बद्रीनाथ जी का मंदिर बनवाया गया था. यहां उत्तराखंड में बद्रीनाथ जी का मंदिर है ठीक वैसे ही यहां पर भी मंदिर बना हुआ है. वे बताते है कि बद्रीनाथ भगवान नारायण के अवतार है.
वे बताते हैं कि मंदिर में भगवान बद्रीनाथ की प्रतिमा के अलावा नर और नारायण की प्रतिमा भी है. साथ ही नारद जी की प्रतिमा भी है. यह मंदिर करीब 300 साल से अधिक पुराना मंदिर है. यहां लोग कई तरह की मनोकामना लेकर आते हैं जो जरूर पूरी होती है.
FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 15:42 IST